News Times 7
चुनावबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

दूसरे, तीसरे फेज- के लिए RJD ने फाइनल किए 102 नाम

    • इस सूची का औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है

    • दूसरे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख कल 16 अक्टूबर तक है

  • दूसरे चरण के मतदान में महागठबंधन से राजद के 56 उम्मीदवार मैदान में होंगे। तीसरे चरण में पार्टी 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है। उम्मीदवारों की सूची का औपचारिक ऐलान होना बाकी है। दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसमें महागठबंधन से कांग्रेस 24 तो भाकपा माले 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है जबकि मतदान 3 नवंबर को होगा। इनमें से कई प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

    दूसरे चरण के मतदान में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर सबकी निगाहें रहेंगी। राघोपुर से तेजस्वी ने कल ही नामांकन दाखिल किया है जबकि तेजप्रताप भी हसनपुर से पर्चा भर चुके हैं। इसके अलावा उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, महनार से रामा सिंह की पत्नी मीना, दानापुर रीत लाल प्रमुख होंगे।

तीसरे चरण में राजद के पास 46, कांग्रेस के पास 25 और वामदलों के पास 7 सीटें हैं। उम्मीद है कई सीटों को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच फेरबदल हो सकता है। शाम तक महागठबंधन अपनी सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा कर सकता है।

विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार
हरसिद्धि कुमार नागेंद्र बिहारी
केसरिया संतोष कुशवाहा
मधुबन मदन प्रसाद
शिवहर चेतन आनंद
सीतामढ़ी सुनील कुमार
रुन्नीसैदपुर मंगीता देवी
कल्याणपुर मनोज कुमार यादव
बेलसंड संजय कुमार गुप्ता
मधुबनी समीर कुमार महासेठ
राजनगर रामअवतार पासवान
गौरा बौराम अफजल अली खान
अलीनगर विनोद मिश्रा
दरभंगा ग्रामीण ललित कुमार यादव
मीनापुर राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव
कांटी मोहम्मद इसराइल मंसूरी
बरुराज नंदकुमार राय
साहिबगंज रामविचार राय
बैकुंठपुर प्रेम शंकर प्रसाद
बरौल राल उल हक उर्फ राजू
हथुआ राजेश कुमार सिंह
सीवान अवध बिहारी चौधरी
रघुनाथपुर हरिशंकर यादव
बरहड़िया बच्चा पांडे
गोरिया कोठी नूतन देवी
एकमा श्रीकांत यादव
बनियापुर केदार नाथ सिंह
तरैया सिपाही लाल महतो
मढ़ौरा जीतेन्द्र कुमार राय
छपरा रणधीर कुमार राय
गरखा सुरेन्द्र राम
अमनौर सुनील कुमार
परसा छोटे लाल राय
सोनपुर डॉ. रामानुज प्रसाद
हाजीपुर देव कुमार चौरसिय
राघोपुर तेजस्वी प्रसाद यादव
महनार वीणा सिंह
उजियारपुर आलोक कुमार मेहता
मोहिउद्दीन नगर एज्या यादव
हसनपुर तेज प्रताप यादव
चेरिया बरियारपुर राजवंशी महतो
साहेबपुर कमाल सत्यानंद संबोध
अलौली रामवृक्ष सदा
परवत्ता दिगंबर प्रसाद तिवारी
बिहपुर शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल
गोपालपुर शैलेश कुमार
पीरपैंती रामविलास पासवान
नाथनगर अली अशरफ सिद्धिकी
अस्थावां अनिल कुमार
बिहारशरीफ सुनील कुमार
इस्लामपुर राकेश कुमार रोशन
हिलसा अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव
बख्तियारपुर अनिरुद्ध कुमार
कुम्हरार धर्मेन्द्र कुमार
फतुहा रामानंद यादव
दानापुर रीतलाल राय
मनेर भाई वीरेन्द्र

तीसरे चरण में राजद के 46 उम्मीदवार

Advertisement

राजद ने तीसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। कई को पार्टी सिंबल भी मिल चुका है। तीसरे चरण का नामांकन 20 अक्टूबर तक होना है। चुनाव 7 नवंबर को तय है। अभी कटिहार, कोचाधामन और सिंहेश्वर से उम्मीदवार के नाम फाइनल नहीं हुए हैं।

तीसरे फेज में अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवचंद्र राम, रमई राम, लवली आनंद पर सबकी निगाहें होंगी।

विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार
नरकटिया शमीम अहमद
मोतिहारी ओम प्रकाश चौधरी
लौरिया शंभू तिवारी
सुगौली शशि भूषण सिंह
चिरैया अच्छे लाल प्रसाद
ढाका फैसल रहमान
परिहार ऋतु कुमार
सुरसंड सैय्यद अबु दुजाना
बाजपट्टी मुकेश कुमार यादव
खजौली सीताराम यादव
बाबू बरही उमाकांत यादव
बिस्फी डॉ. फैयाज अहमद
लौकाहा भारतभूषण मंडल
निर्मली यदुवंश कुमार यादव
पिपरा विश्वमोहन कुमार
त्रिवेणीगंज संतोष कुमार
छातापुर विपिन कुमार सिंह
नरपतगंज अनिल कुमार यादव
रानीगंज अविनाश मंगलम
जोकीहाट सरफराज आलम
सिकटी शत्रुघ्न प्रसाद सुमन
ठाकुरगंज सऊद आलम
बायसी अब्दुस सुभान
बनमनखी उपेन्द्र शर्मा
धमधाहा दिलीप कुमार यादव
बरारी नीरज कुमार
आलमनगर नवीन कुमार
मधेपुरा चंद्रशेखर
सरहसा लवली आनंद
सिमरी बख्तियारपुर युसुफ सलाहुद्दीन
महिषी गौतम कृष्ण
दरभंगा अमरनाथ गामी
हायाघाट भोला यादव
बहादुरपुर रमेश चौधरी
केवटी अब्दुल बारी सिद्दीकी
गायघाट निरंजन राय
बोचहा रमई राम
कुढ़नी अनिल कुमार साहनी
महुआ मुकेश कुमार रौशन
पातेपुर शिव चंद्र राम
समस्तीपुर अख्तरुल इस्लाम शाहीन
मोहवा कुमार रणविजय
सराय रंजन अरविंद कुमार साहनी
Advertisement
Advertisement

Related posts

70 साल का बुढ़ा बना दूल्हा,सात बेट‍ियों और 1 बेटे के साथ पूरा गांव बना बाराती

News Times 7

30 सैलानियों को कोलकाता से चलकर प्रयागराज जाने वाली रिवर क्रूज विलास शनिवार की सुबह पहुंचा बक्सर

News Times 7

महिलाओं के लिए बनाए ये 10 नियम, टाइट कपड़े से लेकर सैंडिल पहनने पर भी बैन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़