News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

छठ पूजा में रेलवें चलाएगा स्पेशल ट्रेन

रेलवे की ओर से छठ पूजा को देखते हुए नये स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है, बिहार और उत्तर प्रदेश मे छठ पर्व को लेकर बढती भीड़ की वजह से रेलवे ने ये फैसला किया है !आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर दूसरे प्रदेशों से बिहार जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने 22 नवंबर से 30 नवंबर तक पूर्व से चल रही विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं.

डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा, जयनगर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर से हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद और उधना के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. अलग-अलग स्टेशनों से खुलने और गुजरने वाली गाड़ियों के टाइम टेबल को जारी कर दिया गया है.!

पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची…

Advertisement
  • ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद (गुरुवार) 26 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05270 अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर रविवार 29 नवंबर को चलेंगी. ये दोनों ट्रेनें 15269/15270 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05272 मुजफ्फरपुर से हावड़ा (मंगलवार) 24 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05271 हावड़ा से मुजफ्फरपुर (बुधवार) 25 नवंबर को चलेंगी. ये गाड़ी संख्या 15272/15271 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05547 जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (सोमवार) 23 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर (गुरूवार) 26 नवंबर से 03 दिसंबर तक चलेगी. ये दोनों ट्रेनें गाड़ी संख्या 15547/15548 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05267 रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (शनिवार) 28 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रक्सौल (मंगलवार) 1 दिसंबर को चलेगी. ये ट्रेनें गाड़ी संख्या 15267/15268 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05559 दरभंगा से अहमदाबाद (बुधवार) 25 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05560 अहमदाबाद से दरभंगा (शुक्रवार) 27 नवंबर को गाड़ी संख्या 15559/15560 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 05563 जयनगर से उधना (शुक्रवार) 27 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05564 उधना से जयनगर रविवार 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 15563/15564 के समय सारणी के अनुसार चलेंगी.

समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने बताया कि इन सभी ट्रेनों की सीटें पूर्ण रूप से आरक्षित होंगी. यानी इन ट्रेनों में वेटिंग या बिना टिकट यात्रा की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए यात्रियों को आरक्षण काउंटर या मोबाइल एप के जरिए पहले टिकट लेने होंगे. इसके अलावा यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा

Advertisement

Related posts

विभिन्न प्रदेशों के लिए आईबीपीएस ने शुरू की बैंक क्लर्क के 6000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया, देखें पूरी रिपोर्ट

News Times 7

लखीमपुर खीरी से चिंता बढ़ाने वाली खबर ,जिले के स्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 39 छात्राएं कोरोना से संक्रमित

News Times 7

अमित शाह के कश्मीर दौरे से पहले आतंकी साजिश 8 घंटे में 2 धमाके, IED संग महिला अरेस्ट;

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़