News Times 7
बड़ी-खबरसंपादकीय

फकीर के पास 2.85 करोड की संपत्ति

प्रधानमंत्री के पास 2.85 करोड़ की संपत्ति, एक साल में 36 लाख रुपए का इजाफा; वे सोने की 4 अंगूठियां रखते हैं, लेकिन न कार है, न कोई कर्ज

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपनी संपत्तियों और देनदारियों की जानकारी दी है। पिछले साल तक उनके पास 2.49 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। इस साल 30 जून तक यह बढ़कर 2.85 करोड़ रुपए हो गई। बैंक बैलेंस और एफडी से उनकी संपत्ति में एक साल में 36 लाख रुपए का इजाफा हुआ है।

Advertisement

पीएम पर कोई कर्ज नहीं
70 साल के प्रधानमंत्री पर कोई कर्ज नहीं है। उनके पास 31 हजार 450 रुपए नकद हैं। बैंक खाते में 3.38 लाख रुपए हैं। 31 मार्च 2019 को उनके बैंक खाते में सिर्फ 4,143 रुपए थे। एसबीआई की गांधीनगर शाखा में उनकी एफडी में 1 करोड़ 60 लाख 28 हजार 39 रुपए रहे हैं। एक साल पहले यह रकम एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपए थी।

मोदी 8 लाख 43 हजार 124 रुपए के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के जरिए टैक्स सेविंग करते हैं। अपने जीवन बीमा के लिए 1 लाख 50 हजार 957 रुपए की प्रीमियम चुकाते हैं। उनके पास नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के 7 लाख 61 हजार 646 रुपए थे। जीवन बीमा प्रीमियम के रूप में 1 लाख 90 हजार 347 रुपए का पेमेंट किया है।

जानिए, प्रधानमंत्री के पैसों का हिसाब

Advertisement

कैश इन हैंड: 31,450 हजार रुपए
बचत खाते में: 3.38 लाख रुपए
फिक्स्ड डिपॉजिट की वैल्यू: लगभग 1.6 करोड़ रुपए
टैक्स फ्री बांड: लगभग 20 हजार रुपए
डाकघर एनएससी: लगभग 8.4 लाख रुपए
एलआईसी: 1.50 लाख रुपए
अचल संपत्ति: गांधीनगर में 1.1 करोड़ के मकान में पीएम मोदी की 25% की हिस्‍सेदारी

फिक्स डिपॉजिट में बढ़ोतरी हुई है

भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में उनकी फिक्स डिपॉजिट की रकम 30 जून 2020 तक बढ़कर 1 करोड़ 60 लाख 28 हजार 39 रुपए हो गई है, जो कि पिछले फाइलेंशियल ईयर में 1 कराड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपए थी। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए दिए हलफनामे में उन्होंने यह जानकारी दी थी।

Advertisement

पीएम मोदी के पास कोई कार नहीं
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की अचल संपत्ति में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। उनके नाम पर गांधीनगर में एक मकान है, जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपए है। इस परिवार का मालिकाना हक मोदी और उनके परिवार को है। उनके पास सोने की चार अगूठियां हैं। पीएम मोदी के पास कोई कार नहीं है।

2 लाख है मोदी की सैलरी
मोदी की तनख्वाह दो लाख रुपए है, जो वैश्विक स्तर के मुकाबले काफी कम है। कोरोना वायरस से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को देखते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कैबिनेट सदस्यों और सांसदों के साथ अपनी तनख्वाह में 30 फीसदी की कटौती की है। इसकी शुरुआत अप्रैल महीने से हुई थी। पीएम मोदी की संपत्तियों में यह बढ़ोतरी उनकी तनख्वाह की बचत और एफडी के ब्याज से हुई है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना के चेतावनी के बिच चीन में फिर से नई लहर मचा सकती है तबाही, हर हफ्ते 6 करोड़ लोग होंगे संक्रमित

News Times 7

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालंधर से कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन,दिल का दौरा रुकी यात्रा

News Times 7

कोचीन विश्वविद्यालय में शनिवार को भगदड़ में चार छात्रों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़