LAC पर हथियारों के साथ दिखे जिनपिंग की सेना
नई दिल्ली: एक बार फिर चीन का असली चेहरा सामने आया. सूत्रों के मुताबिक, LAC पर चीन नए सिरे से की टकराव की तैयारी कर रहा है. LAC पर तैनात चीन के सैनिकों के पास अब हथियार नजर आ रहे हैं.
क्या चीन पर ‘जंग का भूत’ सवार है तो जवाब है हां, क्योंकि चीन की साजिशों से तो ऐसा ही लगता है. गलवान, पैंगोंग में हिंदुस्तान के पराक्रम से चीन तिलमिलाया हुआ है. अब चीन LAC पर टकराव की नए सिरे से तैयारी कर रहा है. ये चीन है, जो सिर्फ झूठ बोलता है, बातचीत भी करता है और बॉर्डर पर विश्वासघात भी करता है. क्या है चीन का नया वॉर प्लान इस रिपोर्ट में देखिए…
चीन के खिलाफ LAC वॉर में भारतीय सेना टॉप पर है. ये बात PLA को पच नहीं रही है. शी जिनपिंग की सेना, भारत के सैन्य और कूटनीतिक चक्रव्यूह में ऐसे उलझ चुकी है कि उसे समझ में नहीं आ रहा कि करें तो करें क्या. यही वजह है कि चीन एक तरफ बातचीत की बात करता है और दूसरी ओर LAC पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है.
चीन ने LAC पर तैनात अपने सैनिकों को आधुनिक हथियार दिए
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन LAC पर टकराव की नए सिरे से तैयारी कर रहा है. चीन ने LAC पर तैनात अपने सैनिकों को अब आधुनिक हथियार दे दिए हैं. चीन की एयर डिफेंस के नए सिस्टम को LAC के करीब लाया गया है. चीन के बड़े सैन्य अधिकारी फॉरवर्ड एरिया में लगातार दौरे कर रहे हैं. पूर्वी लद्दाख में चीन अपनी तरफ सैनिकों को सर्दियों में रुकने के लिए बड़े पैमाने पर शेल्टर भी बना रहा है.
भारत और चीन के बीच पहले किए गए समझौतों के मुताबिक दोनों देशों के सैनिक LAC पर हथियार लेकर नहीं जाते हैं, लेकिन चीन के खून में ही साजिशें रचना है.
आपने तीन दिन पहले चीन के सैनिकों के हाथों में नुकीले हथियारों वाली एक्सक्लूसिव तस्वीरें देखी होंगी, जो चीन के झूठ का सबसे बड़ा सबूत है. LAC से आई चीन के सैनिकों की इन तस्वीरों ने चीन के झूठ को उजागर किया. मुखपरी चोटी के आसपास चीन के सैनिक नुकीले हथियारों से लैस दिखे थे.
रडार को जाम करने की प्लानिंग
शहीदुल्ला सैनिक अड्डे पर इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर की तैयारी का मतलब गंभीर है. इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर के जरिए चीन भारत की संचार व्यवस्था को ठप करने की साजिश रच रहा है. रडार को जाम करना या संचार व्यवस्था में सेंध लगाना भी इस प्लान का हिस्सा होता है.
यानी चीन अब हर भारत के साथ टकराव के लिए हर रणनीति पर काम कर रहा है, लेकिन हिंदुस्तान की सेना को चीन की हर साजिश मालूम है और 2020 में भारत चीन को मुंहतोड़ जवाब देकर इतिहास भी रच रहा है.
2020 में चीन ने नए भारत से उलझने की गुस्ताखी की है. इस वर्ष एक दो नहीं, तीन मोर्चों पर भारत के शूरवीरों ने चीन को चित करने वाली स्ट्राइक की. लद्दाख पर भारतीय जवानों का जोश हाई है, हिंद का शौर्य टॉप पर है और चीन चित है.