News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आधार को वोटर कार्ड से लिंक करने का काम पूरी तरह से स्वैच्छिक – किरण रिजिजू

नई दिल्ली. आधार को वोटर कार्ड से लिंक करने का काम पूरी तरह से स्वैच्छिक है, ये हरेक का व्यक्तिगत फ़ैसला होगा. अगर कोई अपने आधार को लिंक नहीं भी करता है, तो वोटर कार्ड से उसका नाम नहीं कटेगा. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. चुनाव आयोग ने एक अगस्त 2022 से स्वैच्छिक तौर पर मतदाताओं का आधार नंबर एकत्र करने का कार्य शुरू किया है

उन्होंने कहा कि निर्वाचन विधि (संशोधन) अधिनियम, 2021 में इसका प्रावधान है कि निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों को मतदाता अपनी आधार संख्या मुहैया कराएं और यह स्वैच्छिक होता है. केंद्रीय मंत्री से यह सवाल किया गया था कि जिन लोगों के मतदाता पहचान पत्र आधार के साथ लिंक नहीं है, क्या उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे? इसके जवाब में मंत्री ने कहा, ‘नहीं.’

इससे पहले निर्वाचन आयोग ने भी अगस्त में ट्विटर पर अपने एक बयान में कहा था कि फॉर्म 6बी (आधार विवरण साझा करने के लिए जारी नया फॉर्म) में आधार का विवरण देना ‘स्वैच्छिक’ है. आयोग ने इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को जारी निर्देशों का भी जिक्र किया था, जिसके मुताबिक ‘आधार जमा नहीं करने के आधार पर मतदाता सूची से कोई प्रविष्टि नहीं हटाई जाएगी

Advertisement
Advertisement

Related posts

आम आदमी पार्टी का नया दफ्तर लखनऊ में , संजय सिंह ने योगी सरकार को दी चुनौती

News Times 7

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू व अटल बिहारी वाजपेयी को बताया भारतीय लोकतंत्र का आदर्श ,सलाह -सत्ता दल व विपक्ष को करना चाहिए आत्म निरीक्षण

News Times 7

17 सितम्बर को आज 71 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अमित शाह सहित सभी बड़े नेताओ ने दी बधाई ,राहुल गांधी बोले- हैप्पी बर्थडे मोदी जी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़