News Times 7
कोरोनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

24 घंटे में भारत में कोरोना के 95 हजार से ज्यादा मरीज

  • कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,65,864Corona Cases Live Updates

  • देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 95 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. वहीं 1200 के करीब मरीजों की मौत दर्ज की गई है. कल (9 सितंबर) तक कोरोना वायरस के 5,29,34,433 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. जिनमें से 11,29,756 सैंपल की टेस्टिंग बुधवार को हुई.

    • कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,65,864
    • भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 9,19,018
    • देश में 34,71,784 कोरोना मरीज हो चुके ठीक
    • अभी तक 5,29,34,433 लोगों का हो चुका कोरोना टेस्ट
    • भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 95,735 मामले सामने आए और 1,172 मौतें हुईं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,65,864 है जिसमें 9,19,018 सक्रिय मामले हैं और 34,71,784 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा अभी तक 75,062 मरीजों की मौत हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 11,29,756 लोगों के टेस्ट हुए हैं. इसी के साथ अभी तक हुए टेस्ट आंकड़ा 5,29,34,433 पहुंच चुका है.महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 23,816 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं 13,906 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. हालांकि 24 घंटे में 325 मरीजों ने दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,67,349 हो गई, जिसमें 6,86,462 रिकवरी और 2,52,734 सक्रिय मामले शामिल हैं.मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,227 नए कोरोना केस मिले हैं और 24 घंटे में 839 मरीज रिकवर होकर घर जा चुके हैं. यहां एक दिन में 43 मौतें दर्ज की गई हैं. मुंबई में मामलों की कुल संख्या 1,60,744 हो गई है, जिनमें 25,659 सक्रिय मामले, 1,26,745 रिकवर मामले और 7,982 मौतें शामिल हैं.

      असम में पिछले 24 घंटे में 2,243 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. यहां कुल मामलों की संख्या 1,33,066 हो गई, जिसमें 1,01,239 रिकवरी, 396 मौतें और 31,428 सक्रिय मामले शामिल हैं.

    • मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 1333 नए केस सामने आए हैं. यहां कुल मामलों का आंकड़ा 750 हैं जिनमें से 583 केस एक्टिव हैं. हालांकि यहां किसी मरीज की अभी तक मौत नहीं हुई है.Image
    • महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश पर सबसे ज्यादा कोरोना का कहर टूटा है. यही दो राज्य हैं जहां कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख से ज्यादा है. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख (9,67,349) के करीब पहुंच गई है.महाराष्ट्र पुलिस विभाग में गुरुवार को बीते 24 घंटे में 244 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. अब महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 18,216 हो गई है. इनमें से एक्टिव केस 3,576 हैं, जबकि 14,456 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 184 पुलिसकर्मियों ने जान गंवा दी है.मध्य प्रदेश में बुधवार को 1,869 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में 31 और लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. इस आंकड़े के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 79,192 मरीज हो गए हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 1,640 हो गई है. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से इंदौर में 5, भोपाल, सागर, शिवपुरीऔर  जबलपुर में 3-3, खरगोन में 2 और ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, बैतूल, सीहोर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, भिंड, छिंदवाड़ा, मंडला एवं अशोक नगर में 1-1 मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.

      पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस से 53 लोगों की  मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3,730 पहुंच गया है. वहीं, राज्य में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 3,107 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,90,063 हो गई.

Advertisement

Related posts

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा 26 मार्च का भारत बंद सफल, सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में

News Times 7

वित्त मंत्री सीतारमण का अजीबो गरीब बयां कहा महंगाई नियंत्रण में आ गई है, अभी सरकार का ध्यान देश की आर्थिक वृद्धि पर है

News Times 7

राम मंदिर शिलान्यास से हुए अभिभूत, बोलेShatrughan Sinha – जब कमल का राज आएगा तभी…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़