धमकी देने का आरोप, कंगना ने संजय राउत पर लगाया
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि मुंबई पीओके जैसी क्यों लग रही है. राउत ने कहा था कि मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं तो आने से करें परहेज.
रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, “शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रहा है?”
Advertisement
गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत काफी मुखर हैं. रनौत ने बीते दिनों मुंबई पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े किए गए थे.
Advertisement