News Times 7
बड़ी-खबर

प्रशांत किशोर की जदयू में हो सकती है वापसी, दिल्ली में बिहार सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात

पटना। एक जमाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अपनी एजेंसी आई पैक के माध्यम से विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने वाले तथा जदयू और राजद को साथ जोड़कर काम करने वाले प्रशांत किशोर (पीके) की शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दिल्ली में हुई मुलाकात राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बनी है। जदयू में उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। दो वर्षों के बाद पीके की नीतीश कुमार से मुलाकात हुई थी। दोनों ने एक साथ रात का भोजन भी किया। पीके बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के लिए काम कर रहे थे। हाल ही में बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ उनके मनमुटाव की खबर आई थी। पीके को एक समय नीतीश कुमार ने जदयू का उपाध्यक्ष बनाया था। तब नीतीश जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे। बाद के दिनों में संसद में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के पक्ष में जदयू के समर्थन पर वे नीतीश कुमार से खफा हो गए थे। नीतीश कुमार के खिलाफ कई ट्वीट भी किए थे।

नीतीश कुमार ने तब कहा था कि भाजपा नेता अमित शाह के कहने पर उन्होंने पीके को अपने साथ लिया था। तब पीके ने कहा था कि नीतीश कुमार सच नहीं बोल रहे। उसके बाद जदयू ने पीके को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब पुन: नीतीश के दिल्ली प्रवास के दौरान पीके उनसे मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के संबंध में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि उनसे कोई आज का रिश्ता तो नहीं! पुराना संबंध है। इस मुलाकात का कोई खास मतलब नहीं है। इसी संदर्भ में पीके ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद वे पहली बार दिल्ली आए थे। नीतीश कुमार से उन्होंने फोन पर बात की थी तो उन्होंने मुलाकात की इच्छा जाहिर की थी। इसलिए उनसे मिलने पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को रात के भोजन पर पीके की मुलाकात नीतीश कुमार से हुई थी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कैप्टन के झूठे आरोप पर बोले केजरीवाल ,कृषि बिल कमेटी के सदस्य थे कैप्टन तो क्यो नही बोले काले कानून पर

News Times 7

बिहार के संस्कृति मैथिली भाषा की पढ़ाई अब होगी बिहार की स्कूलों में शुरू नीतीश कुमार ने दिए संकेत

News Times 7

भारतीय तटरक्षक बल, एनसीबी और एटीएस का संयुक्त अभियान में 480 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़