News Times 7
बड़ी-खबरबिचारब्रे़किंग न्यूज़

सलमान खान 18 नवंबर को करेंगे शादी

आज हम बॉलीवुड के ‘दबंग’ सुपरस्टार सलमान खान के चाहने वालों के लिए एक ज़ोरदार खुशख़बरी लेकर आए हैं, लेकिन बस, उसमें एक पेंच है… पिछले दो दशक से हिन्दुस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ बने हुए सलमान खान की शादी कब होगी, इस ख़बर का इंतज़ार उनके चाहने वाले बरसों से कर रहे हैं, सो, अब उनकी तारीख जानने की ख्वाहिश सुपरस्टार ने खुद ही पूरी कर दी है, लेकिन इसमें पेंच यही है कि तारीख और महीना तो सलमान खान ने बता दिया है, लेकिन साल नहीं बताया है..

सलमान खान ने कर डाली घोषणा, 18 नवंबर को ही करेंगे शादी, लेकिन...

सालों से अपने ‘अकेले’ होने, और शादी के इरादों को लेकर किए जा रहे सवालों से कन्नी काटते रहे सलमान खान उस समय दुविधा में पड़ गए, जब रविवार को भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने यही सवाल उनसे कर डाला… दरअसल, सानिया मिर्ज़ा ने यह सवाल सलमान खान से तब पूछा, जब वह सानिया की आत्मकथा ‘एस अगेन्स्ट ऑड्स’ के विमोचन समारोह में शिरकत कर रहे थे…

ग्रेज़ी दैनिक  के मुताबिक, सलमान खान ने कहा, “हां… 18 नवंबर… यह 18 नवंबर कुछ 20-25 नवंबर से चल रहा है… लेकिन पता नहीं, कौन-से साल में होगा… लेकिन होगा…”
बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से रोमानियन मॉडल इयूलिया वंतूर के साथ डेटिंग कर रहे सलमान खान के माता-पिता फिल्म लेखक सलीम खान और सलमा खान की शादी 18 नवंबर को ही हुई थी, और सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता ने भी लगभग दो साल पहले (वर्ष 2014 में) आयुष शर्मा से इसी दिन शादी की थी…
इस बयान को सुनकर जब सानिया मिर्ज़ा ने हंसी में कहा कि उनके अकेले रहने से ज़्यादा लड़कियों को शिकायत नहीं होगी, सलमान ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “मैं कुछ ऐसी महिलाओं को जानता हूं, जिन्हें शिकायत है… आपको पता नहीं, कितना प्रेशर है… मैं अपनी मां और बहनों के बारे में बात कर रहा हूं… वे चाहती है, मैं शादी कर लूं…”
Advertisement
Advertisement

Related posts

जगन्नाथपुरी रथ यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्पति गोविन्द ने दिए देशवाशियों को शुभकामनायें जानिए विशेष

News Times 7

मोदी ने नया कृषि बिल लाया है, जो किसानों के हित में नहीं है. ये बिल मोदी जी के कुछ मित्रों के लिए है.-राहुल

News Times 7

बिना नाम लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने लगाया पवन सिंह पर गंभीर आरोप ,कहा एसिड फेंकवाने की कोशिस की थी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़