कौन चंद्रिका राय ,चंद्रिका राय, मैं नहीं जानता किसी को, ससुर को लेकर तेज प्रताप का बयान…
तेज प्रताप ने दावा किया ….
पटना. लालू यादव के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुद जनता दल यू में शामिल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोक सकती हैं। चंद्रिका राय के जदयू में शामिल होने पर जब तेजप्रताप यादव से सवाल किया गया तो भड़का उठे।
तेजप्रताप यादव ने कहा, “चंद्रिका राय की मेरे सामने खड़ा होने की औकात नहीं है, उनको फ़रियाना है तो आकर मेरे गेट पर फरिया लें। कौन चंद्रिका राय फन्द्रिका राय हैं, मैं नही जानता। हिम्मत है तो चंद्रिका राय आएं फरिया लें। जनता चंद्रिका राय को नहीं बल्कि लालू यादव को चाहती है।”
एश्वर्या राय के चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि जिसको लड़ना है लड़े, मुझे मतलब नही है। हम दोनों का मामला न्यायालय में है। मैं नारी का सम्मान करता हूं, इसलिए चुप हूं। तेजप्रताप ने आगे कहा, “मेरे पास एश्वर्या के खिलाफ़ कई वीडियो क्लिप हैं, जिसे मैं दिखा सकता हूं।”