News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सिंगापुर से डॉक्टरों की सलाह लेने के बाद वतन लौट आए RJDअध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

दिल्ली. सिंगापुर से डॉक्टरों की सलाह लेने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव वतन लौट आए हैं. दिवाली की रात को लालू यादव दिल्ली पहुंचे. यहां पर वह मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास गए. बता दें कि किडनी की समस्या से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए सिंगापुर गए थे. फिलहाल वह डॉक्टरों की रायशुमारी के बाद दिल्ली लौट आए हैं.

जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव 11 अक्तूबर को सिंगापुर गए थे. वहां पर करीब 13 दिन रहे. इस दौरान लालू के साथ उनके पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे.Doctors withdrawn from Lalu Prasad Yadav's home after Opposition raises  objection-Politics News , Firstpost

सिंगापुर में बेटी रोहिणी आचार्या के अलावा, लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, सांसद बेटी मीसा भारती के अलावा विधान पार्षद सुनील सिंह, सुभाष यादव भी सिंगापुर भी गए थे.

Advertisement

क्या बोले थे तेजस्वी

लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि लालू यादव को किडनी की समस्या है और दिल्ली एम्स में उनका उपचार चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया है.सिंगापुर में शुरू हुआ लालू यादव का इलाज, सामने आई चेकअप की तस्वीरें - Lalu  prasad yadav goes under treatment in singapore hospital images ntc - AajTak

गौरतलब है कि कोर्ट से लालू यादव को 25 अक्टूबर तक देश से बाहर रहने की अनुमति मिली थी. ऐसे में माना जा रहा है कि कोर्ट से अनुमति लेकर एक बार फिर लालू लंबे इलाज के लिये सिंगापुर जा सकते हैं. हालांकि अब चेकअप के बाद लालू लौटे हैं.माना जा रहा है कि लालू प्रसाद के इलाज का प्राथमिक जांच की कार्रवाई पूरी हो गई है. आगे लंबे इलाज के लिये लालू एक बार फिर सिंगापुर आ सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

अप्रैल में सभी स्पेशल ट्रेनों में दुरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस, दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस, साप्ताहिक एक्सप्रेस, गरीब रथ, सुपरफास्ट प्रमुख रूप से शामिल

News Times 7

देश में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 3 लाख 32 हजार 320 लोग संक्रमित ,2,021की मौतें

News Times 7

बेरोजारो को रोजगार की आस ,सरकार हुई मेहरबान 1 लाख पदों पर जल्द शुरू होगी भर्तियां

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़