बंगाल में कोविड-19 के मामले एक लाख से अधिक: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 2,931 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,01,390 हो गई. यहां 49 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,149 हो गई.
-आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश में पुष्ट मामले 2,44,549 हैं जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या यहां 2,203 हो चुकी है.
-दिल्ली : दिल्ली में पुष्ट मामले 1,47,391 हैं जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,139 हो चुकी है.
-कर्नाटक : कर्नाटक में पुष्ट मामले 1,88,611 हैं जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,398 हो चुकी है.
-तमिलनाडु : तमिलनाडु में पुष्ट मामले 3,086,49 हैं जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,159 हो चुकी है.
-उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में पुष्ट मामले 1,31,673 हैं जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,176 हो चुकी है.
-महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में पुष्ट मामले 5,35,601 हैं जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 18,306 हो चुकी है.