News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

इन 7 राज्यों में कोरोना का तांडव, भारत में मामले 23 लाख के पार

इन 7 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले : देश के 7 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना कहर बरपा रहा है. यहां मामले 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है जहां 5 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं. इसके बाद तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है.
Coronavirus Latest Updates
भारत में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,963 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 23 लाख के पार हो गई. देश में 16,39,599 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण के संबंध में सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,638 हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 834 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 46,091 हो गई.
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी. देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 6,43,948 लोगों यानी अब तक संक्रमित पाए गए लोगों में से 27.64 प्रतिशत लोगों का उपचार चल रहा है. आईसीएमआर के अनुसार, देश में 11 अगस्त तक कुल 2,60,15,297 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से मंगलवार को 7,33,449 नमूनों की जांच की गई.

बंगाल में कोविड-19 के मामले एक लाख से अधिक: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 2,931 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,01,390 हो गई. यहां 49 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,149 हो गई.

-आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश में पुष्ट मामले 2,44,549 हैं जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या यहां 2,203 हो चुकी है.

-दिल्ली : दिल्ली में पुष्ट मामले 1,47,391 हैं जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,139 हो चुकी है.

Advertisement

-कर्नाटक : कर्नाटक में पुष्ट मामले 1,88,611 हैं जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,398 हो चुकी है.

-तमिलनाडु : तमिलनाडु में पुष्ट मामले 3,086,49 हैं जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,159 हो चुकी है.

-उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में पुष्ट मामले 1,31,673 हैं जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,176 हो चुकी है.

Advertisement

-महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में पुष्ट मामले 5,35,601 हैं जबकि यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 18,306 हो चुकी है.

Advertisement

Related posts

बिहार में घट रहा कोरोना का ग्राफ 27 दिनों बाद एक हजार से नीचे 

News Times 7

क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत,पहली बार कोई टीम 300 रन से हारी

News Times 7

कम हो सकती है बेरोजगारी क्योंकि10 लाख लोगों को नौकरी देने की तैयारी में Amazon, इस साल 8000 पदों को तैयारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़