सुशांत केस पर बने अश्लील भोजपुरी गाने, नाराज गायक बोले एक्शन लेना जरूरी
भोजपुरी गायक नीरज सिंह का कहना है कि ऐसे फूहड़ गाने बनाकर लोग सुशांत सिंह राजपूत को अपना प्यार नहीं दे रहे हैं. ऐसे गाने बनाना बेहद निंदनीय है.
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पिछले कई सालों से अश्लील गानों के लिए बदनाम रही है, मगर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस के दौरान तो ऐसा लगता है मानो भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सारी मर्यादाओं को तोड़ दिया है. सुशांत सिंह राजपूत केस के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार के कई युवा भोजपुरी गायक मर्यादा की सारी सीमाओं को तोड़ते हुए अब अपने गीतों में गाली गलौज की भाषा का जमकर प्रयोग कर रहे हैं.
हैरानी की बात ये है कि ऐसे गीतों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है और इन्हें काफी लाइक और व्यूज भी मिल रहे हैं.
हाल के दिनों में देखा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत के समर्थन में ऐसे भोजपुरी गायक अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत अभिनेता सलमान खान और निर्देशक करण जौहर के खिलाफ गाली गलौज से भरे गीत बना रहे हैं. अपने-अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दे रहे हैं. विकास गोप, रामजन्म यादव और सुबोध साहनी ऐसे ही उत्तर प्रदेश और बिहार के भोजपुरी गायक हैं. इन्होंने पिछले 1 महीने में रिया चक्रवर्ती, सलमान खान और करण जौहर के खिलाफ गानों की बौछार कर दी है.
ऐसे गानों में सुशांत सिंह राजपूत और बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की जहां तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों को जमकर बुरा कहा जा है. ऐसे गानों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए जाने के बाद ज्यादातर लोग इन गानों को पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसे फूहड़ गानों के खिलाफ है और बिहार पुलिस से मांग कर रहे हैं कि ऐसे गायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.