News Times 7
बड़ी-खबरराजनीति

महिंदा राजपक्षे ने चौथी बार ली श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ…

Sri Lanka Govt

श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) के 74 वर्षीय नेता महिंदा राजपक्षे ने रविवार को चौथी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

श्रीलंका की नौवीं संसद के लिए उत्तरी कोलंबो के उप-नगर केलानिया में मौजूद ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर ‘राजमहा विहार’ में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Advertisement

महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई और श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके बाद दोनों भाईयों ने साथ में राजमहा विहार में प्रार्थना की.

Sri Lanka Govt

इस पूरे कार्यक्रम को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटभाया राजपक्षे के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज से लाइव प्रसारित किया गया. इस अवसर पर पूरा राजपक्षे परिवार राजमहा विहार में मौजूद था.

Advertisement

बीते दो दशक से राजपक्षे परिवार की श्रीलंका की राजनीति पर अच्छी पकड़ रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ‘अब श्रीलंका की सत्ता पर उनकी पकड़ और मज़बूत हो जाएगी.’

उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने श्रीलंका के आम चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है. श्रीलंका में 68 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और मतदान प्रतिशत 59.9 रहा था.

Reuters

Advertisement

माना जा रहा है कि ‘सत्ता पर राजपक्षे परिवार की पकड़ और मजबूत करने को लेकर संविधान संशोधन के लिये यह दो-तिहाई बहुमत महत्वपूर्ण साबित होगा.’

स्थानीय मीडिया के अनुसार, सोमवार को श्रीलंका में नए मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथग्रहण कार्यक्रम होगा जिसके बाद राज्य एवं उप-मंत्री शपथग्रहण करेंगे. नव निर्वाचित सरकार ने मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 26 तक सीमित रखने का निर्णय लिया है.

हालांकि 19वें संविधान संशोधन के प्रावधानों के तहत इसे बढ़ाकर 30 किया जा सकता है.

Advertisement

चाहने वाले महिंदा राजपक्षे को ‘किंग’ भी कहते हैं

महिंदा राजपक्षे 2005 से 2015 के बीच क़रीब एक दशक तक देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं.

महिंदा राजपक्षे और उनके भाई गोटाभाया राजपक्षे को एक समय में चीन का क़रीबी बताया जाता था. कहा ये भी जाता है कि उनके पश्चिमी देशों के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं.

लेकिन राजनीतिक विश्लेशकों की राय है कि श्रीलंका की विदेश नीति में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है और श्रीलंका अब भारत के साथ संबंध बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

Reuters

महिंदा राजपक्षे काफ़ी मिलनसार शख़्स बताये जाते हैं, उनकी भाषण शैली अन्य नेताओं से अलग है. वो बहुसंख्यक सिंहली जनता के बीच लंबे वक़्त से लोकप्रिय रहे हैं और उनके कई चाहने वाले उन्हें ‘किंग’ भी पुकारते हैं.

पुरानी बात नहीं है जब सरकारी टेलीविज़न पर एक गीत के ज़रिए लोगों को यह बताने की कोशिश की गई कि ‘किंग’ ने किस तरह से देश को तमिल विद्रोहियों से बचाया था.

Advertisement

एलटीटीई चरमपंथियों के ख़िलाफ़ जंग के दौरान कुछ लोग उनके लिए कविताएं और गीत लिखा करते थे जिनमें उन्हें ‘राजा’ कहकर संबोधित किया जाता था.

हालांकि, 2009 में ख़त्म हुए श्रीलंकाई गृह युद्ध के दौरान उनपर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगे जिन्होंने आज तक उनका पीछा नहीं छोड़ा. श्रीलंका में गृह युद्ध में हज़ारों आम लोग मारे गए थे.

राजपक्षे परिवार के उत्तराधिकारी और महिंदा राजपक्षे के बेटे नमल राजपक्षे को भी पाँच अगस्त को हुए आम चुनाव में हम्बनटोटा से जीत मिली है.

Advertisement

 

 

संवैधानिक बदलाव

राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे ने एसएलपीपी के टिकट पर नवंबर 2019 में हुआ राष्ट्रपति चुनाव जीता था. जब उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, तब ही महिंदा राजपक्षे के चौथी बार देश का प्रधान

Advertisement

 

मंत्री बनने का मौक़ा मिलने की उम्मीद बढ़ गई थी.

संसदीय चुनाव में उन्हें 150 सीटों की ज़रूरत थी जो संवैधानिक बदलावों के लिये ज़रूरी है. इनमें संविधान का 19वाँ संशोधन भी शामिल है जिसने संसद की भूमिका मज़बूत करते हुए राष्ट्रपति की शक्तियों पर नियंत्रण लगा रखा है.

Advertisement

संविधान में संशोधन की संभावनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसएलपीपी अध्यक्ष जी एल पेइरिस ने शुक्रवार को कहा कि ‘काफ़ी विचार-विमर्श के बाद इसे किया जाएगा.’

European Photopress Agency

एस संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “स्पष्ट रूप से, कुछ संशोधन की ज़रूरत तो है, लेकिन जब देश के शासन की बात आती है तो इसे इस तरीक़े से नहीं किया जा सकता.”

Advertisement

श्रीलंका के संसदीय चुनाव में सबसे बड़ा झटका पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की यूनाटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) को लगा है जो सिर्फ़ एक सीट ही जीत सकी.

देश की सबसे पुरानी पार्टी 22 ज़िलों में एक भी सीट जीत पाने में नाकाम रही है.

चार बार प्रधानमंत्री रहे इसके नेता को 1977 के बाद पहली बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आज जदयू को मिल सकता नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? दिल्ली में CM नीतीश करेंगे फैसला

News Times 7

रूस ने दिया भारत को धोखा, पाक के साथ रूस के सैन्य अभ्यास ने चाल चरित्र दिखाया

News Times 7

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के नए ग्राहक जोड़ने पर लगायी रोक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़