News Times 7
दुर्घटनाबड़ी-खबर

विजयवाड़ा कोविड अस्पताल में आग लगी…

विजयवाड़ा कोविड अस्पताल में आग लगी, 11 की मौत

विजयवाड़ा

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक कोविड केयर सेंटर बनाए गए होटल में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग जख्मी हो गए हैं.

एक निजी अस्पताल रमेश हॉस्पिटल ने बिस्तर की कमी होने की वजह स्वर्ण पैलेस नाम के इस होटल को लीज़ पर लिया हुआ था.

Advertisement

पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें सुबह ही कॉल आई थी. उनका कहना है कि इस दुर्घटना के वक्त 43 मरीज और स्टाफ़ घटनास्थल पर मौजूद थे. उन्हें इस बात की आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

राज्य सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. जख़्मी मरीज़ों को इलाज के लिए अलग-अलग कई अस्पतालों में भेजा गया है.

पिछले 24 घंटों में राज्य में 10,008 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. अब राज्य कोरोना के मरीज़ों की कुल संख्या दो लाख से ज़्यादा हो चुकी है.

Advertisement

तेलुगू सेवा ने ज़िला अग्निशमन अधिकारी एम श्रीनिवास से करीब 11 बजे बात की थी. उन्होंने बताया कि होटल में आग बुझाने को लेकर लगाए गए उपकरण काम नहीं कर रहे थे.

विजयवाड़ा

उन्होंने बताया, “आग सबसे पहले होटल के रिसेप्शन पर लगी. इलेक्ट्रिक फ़ेल होने की वजह से आग लगनी शुरू हुई. सीढ़ियों के बगल में ही रिसेप्शन था. इससे धुँआ ऊपर की ओर गया. यह इमारत ग्राउंड के अलावा पांच मंजिल तक है. अब तक 10 लोग (बाद में 11 ) लोगों की मौत हुई हैं और 18 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

Advertisement

वो आगे बताते हैं, “ज़्यादातर मौतें धुँए की वजह से दम घुटने के कारण हुई. फ़ायर सिस्टम वहाँ लगा हुआ था लेकिन वो काम नहीं कर रहा था. उसे स्वचालित मोड में होना चाहिए था लेकिन वो साइलेंट मोड में था. ”

“इमरजेंसी अलार्म और उपकरण तुरंत काम नहीं किए. अगर ये स्वचालित मोड में होता तो तुरंत हल्के तापमान के बढ़ने के साथ ही काम करता. ऐसा लगता है कि किसी को यह पता भी नहीं था कि कैसे उसका इस्तेमाल करना है. सैनिटाइजर और लकड़ी के फर्श होने की वजह से आग और तेजी से भड़की.”

विजयवाड़ा

Advertisement

तेलुगू सेवा ने फ़ायर सेफ्टी के डायरेक्टर जनरल एहसान रज़ा से क़रीब एक बजे बात की. उन्होंने बताया कि अस्पताल ने होटल के परिसर में अस्पताल शुरू करने से पहले फ़ायर डिपार्टमेंट से क्लियरेंस नहीं ले रखा था.

प्रबंधन के ख़िलाफ़ गै़र– इरादतन हत्या का मामला

उन्होंने बताया, “होटल के पास फ़ायर डिपार्टमेंट का एनओसी नहीं था. होटल लीज पर एक अस्पताल को दिया गया था. उन्हें विभाग से नो ऑब्जेक्शन लेना ज़रूरी था क्योंकि परिसर अब किसी दूसरे के अधिग्रहण में था. वो भी नहीं लिया गया. सिर्फ़ एक ही रास्ता निकलने का दिख रहा था और वो आग से होकर गुजरता था. कोई दूसरा रास्ता लोगों के पास बचने का दिख ही नहीं रहा था.”

Advertisement

स्वर्ण पैलेस होटल और रमेश हॉस्पिटल के मैनेजमेंट के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है. विजयवाड़ा के तहसीलदार ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस घटना को मुख्य तौर पर देख रहे हैं.

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है, “ऐसा लगता है कि होटल और हॉस्पिटल का प्रबंधन बिजली संबंधी कमियों से वाक़िफ था. चूंकि इसे रिपेयर करवाने का खर्च ज़्यादा था, इसलिए इसे रिपेयर नहीं करवाया गया.”

प्रबंधन के ख़िलाफ़ गै़र-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 50 लाख के मुआवजे़ की घोषणा की है. मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुँच कर मामले का जायज़ा लिया है.

Advertisement

विजयवाड़ा

Advertisement

Related posts

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के उप मुख्य टिकट निरीक्षक सिमरनजीत सिंह वालिया ने बनाया वसूली का नया रिकॉर्ड

News Times 7

पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेताओं पर छापामारी का दौर जारी मची ममता सरकार में हडकंप

News Times 7

पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन आज, पढें उनकी बचपन से अबतक की कहानी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़