नई दिल्ली:
मशहूर लेखक चेतन भगत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के बाद उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक दिलचस्प ट्वीट किया है. जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए चेतन भगत ने लिखा- ‘दुनिया भर के शेयर बाजार खासकर अमेरिका का शेयर मार्केट देखकर ऐसा लगा रहा है कि कोरोना वैक्सीन जल्द ही आने वाली है. मेरे ख्याल से सभी ट्रायल अक्टूबर 2020 तक पूरे हो जाएंगे. दिसंबर 2020 तक अप्रूवल मिल जाएगी. फरवरी 2021 तक वैक्सीन आम आदमी के हाथों में पहुंच जाएंगी.
Advertisement
Advertisement