News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बगावती तेवर में तेज प्रताप ,साधा जगदानंद पर निशाना कहां :गलत का साथ नहीं दूंगा, चाहे बगावत ही क्यों ना करनी पड़े

लालू प्रसाद यादव की पार्टी में बगावती आग तेज हो चुकी है और यह आग इस बात का भी इशारा कर रही है की लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप अब आर पार के मूड में आ गए है दरसअल छात्र राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष आकाश यादव को हटाए जाने के बाद आरजेडी में जारी घमासान और तेज हो गया है. तेज प्रताप यादव  लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. पार्टी के बिहार अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह ने गुरुवार को तेज प्रताप यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि हू इज तेज प्रताप. अब लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बार फिर से जगदानंद पर पलटवार किया है.जागरण - News

तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी विरोधी चाह रहे हैं कि समाज में, घर में बदनामी हो. आकाश यादव पिताजी के साथ काम कर चुके हैं, सीनियर हैं. बिना किसी को नोटिस हटा दिया गया. आपने कह दिया हू इज तेज प्रताप यादव लेकिन लालू प्रसाद जी से जाकर पूछिए हू इज तेज प्रताप यादव. उन्होंने यह भी कहा कि कल तक तो ये भी बोल सकते हैं कि हू इज़ लालू यादव, हू इज़ तेजस्वी यादव, हू इज़ मीसा यादव. इनका मकसद है कि किस तरह से कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी तोड़ी जाए.

तेज प्रताप ने आगे कहा, “पार्टी के संविधान को लेकर मैं कोर्ट जाऊंगा. जब-जब गलत हुआ पार्टी के लिये मैंने स्टैंड लेने का काम किया है. चाहे इसके लिये बगावत क्यों ना करना पड़े. मैं गलत का साथ नहीं दूंगा. हमसे पूछना चाहिये था ना. हम लालू जी के बेटे नहीं है, क्या हम परिवार में नहीं है? हमारी लोकप्रियता बढ़ने से ये जल रहे हैं. पार्टी के संविधान को लेकर मैं कोर्ट जाऊंगा”

Advertisement

 

              अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले तेज प्रताप ने कहा, “जो संगठन में आगे बढ़ने का काम करता है, उसी तरह से उसका पांव खींचने का काम करते हैं. जब से पिताजी जेल गये, ये मनमानी कर रहे हैं. पिताजी अगर सुन रहे होंगे तो सुनेंगे नियम से काम होता. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का काम किया इन पर मुकदमा होना चाहिये. पार्टी संविधान का उल्लंघन करने पर इन पर मुकदमा होना चाहिये. अपने पिता जी को भगवान मानते हैं, उनसे कहूंगा कि इन पर कार्रवाई हो. अगर कार्रवाई नहीं होगी तो पार्टी के किसी गतिविधि में हम शामिल नहीं होंगे.”तेज प्रताप ने मंच पर एक-एक कर खोल दी सबकी 'पोल', तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह पर भी कसा तंज - Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

ममता बनर्जी के सांसद कीर्ति आजाद ने बीजेपी पर निशाना साधा. द‍िया विवाद‍ित बयान

News Times 7

सड़क पर दिखा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का निराला अंदाज, सड़क पर डोसा बनाने लगे राहुल गांधी, किनारे बैठकर लोगों के साथ खाया

News Times 7

जाति आधारित राजनीति पर टिके राजनीतिक दलों को यूपी के चुनाव नतीजों ने सिखाया सबक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़