बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धाबा बोला है. माना जा रहा है कि फिल्म ने मुंह दिखाई में, यानी शुरुआती तीन दिनों में काफी शानदार कमाई की. फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए आज 7 दिन यानी एक हफ्ता पूरा हो चुका है. इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़, यानी चार साउथ की भाषाओं में डब करके दुनिया भर में पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था. ऐसे में ‘ब्रह्मास्त्र’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 300 करोड़ रूपए के आंकड़े को पार कर चुका है.
ब्रह्मास्त्र’ के क्रॉस किया 300 करोड़ का कलेक्शन
इसी के साथ मशहूर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म की कामयाबी को अपने सोशल मीडिया, कू ऐप पर भी शेयर किया है. सफलतापूर्वक एक हफ्ता पूरा करने के बाद दूसरे हफ्ते में एंटर करने को लेकर उन्होंने कहा है कि, ‘लव एंड लाइट ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर #1 पर राज किया! ग्रैटीट्यूड और एक्साइटमेंट से भरे हार्ट के साथ दूसरे हफ्ते में प्रवेश!!’
9 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई थी ये फिल्म
सूत्रों की मानें, तो फिल्म ने भारत में 208 करोड़ रूपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है. वहीं, दुनियाभर में तकरीबन 308 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर लिया है. दुनिया भर में 9000 स्क्रीन्स मिलने के साथ ही फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 75 करोड़ की शानदार कमाई की थी और अगले दो दिनों में यानी पहले हफ्ते के भीतर ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 225 करोड़ रूपए पार कर चुका था.
पहले ही दिन हुई थी 75 करोड़ की कमाई
ये तो हुई पूरे विश्व की बात, अब अगर सिर्फ भारत की बात करें, तो ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले दिन 36 करोड़ 42 लाख, दूसरे दिन 41 करोड़ 36 लाख, तीसरे दिन 45 करोड़ 66 लाख, चौथे दिन 16 करोड़ 50 लाख, पांचवें दिन 12 करोड़ 68 लाख, छठे दिन तकरीबन 11 करोड़ और सातवें दिन तकरीबन 10 करोड़ का कलेक्शन किया.
पहले हफ्ते में हुआ 308 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन
इसी के साथ ये माना जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहले हफ्ते में इंडिया से नेट कलेक्शन 175 करोड़ रहा है, वहीं ग्रॉस कलेक्शन 208 करोड़ माना जा रहा है. इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अब देखना ये है कि दूसरे हफ्ते में फिल्म और इसका कलेक्शन कहां तक जाता है.