News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार दे सकती है चुनावी तौफा, रसोई गैस सिलेंडर में बढायी जा सकती हैं सब्सिडी

LPG Cylinder Price: मोदी सरकार आने वाले दिनों में गरीब परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) और सस्ती दरों पर मुहैया कराने पर विचार कर रही है. बता दें कि पिछले साल भी अगस्त महीने में मोदी सरकार ने घरों में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों को 200 रुपये घटा दिया था. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलनी शुरू हो गई. सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत देश में प्रति व्यक्ति औसत खपत सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को 300 रुपये की सब्सिडी राशि को और बढ़ाने का फैसला ले सकती है

बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतगर्त आने वाले लाभार्थियों को दिल्ली में 14.4 किलो ग्राम एलपीजी सिलेंडर 603 रुपये में मिलता है. वहीं, देश में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 1200 रुपये के आसपास है, जो आम लोगों को अखड़ रहा है. बता दें कि बिना सब्सिडी के एलपीजी सिलेंडर लखनऊ में 1140 रुपये, दिल्ली में 1103 रुपये, पटना में 1201 रुपये, जयपुर में 1106 रुपये, अहमदाबाद में 1110 रुपये और मुंबई में 1102 रुपये में एलपीजी सिलेंडेर मिल रही है. हालांकि, ये कीमतें भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका से काफी कम है.

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

जल्द ही देश के सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में भी लोगों को लग सकेगा कोरोना वैक्सीन

News Times 7

केरल मे आज विजयन का शपथ ग्रहण समारोह , साथ ही कैबिनेट मंत्री भी होंगे शामिल

News Times 7

गोवा – भ्रष्टाचार और बेईमानी का आरोप लगाते हुए गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने छोड़ा BJP का साथ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़