News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट जारी, हर मिनट ₹201 करोड़ तो घंटे में 12,083 करोड़ रुपये का घाटा

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट जारी रही. दो सत्रों में बाजार में आई इस बड़ी गिरावट की आंच से सबसे ज्‍यादा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share) का शेयर पिघला है. दो दिन में ही एचडीएफसी बैंक का शेयर 11 फीसदी गिर चुका है. बुधवार को यह शेयर 8 फीसदी गिरा तो गुरुवार को इसमें 3.34 फीसदी की गिरावट आई और यह 1486.15 रुपये पर बंद हुआ. कल यानी बुधवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर 1537.50 रुपये पर बंद हुआ था. आज यह कमजोरी के साथ 1494 रुपये पर खुला और दिनभर दबाव में रहा. दो कारोबारी सत्रों में ही एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 145000 करोड़ रुपये घटकर 11.29 लाख करोड़ रुपये रह गया

मंगलवार को बाजार बंद होने पर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 12.74 लाख करोड़ रुपये था. आज यानी गुरुवार को बाजार बंद होने पर यह 11.29 करोड़ रुपये रह गया. इसका मतलब है कि दो ही दिन में एचडीएफसी बैंक शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों की नेट वर्थ 145000 करोड़ रुपये घट गई. दो कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में 12 घंटे कामकाज हुआ. इस तरह हर घंटे 12,083 करोड़ रुपये का घाटा निवेशकों को हुआ है. यानी हर मिनट में 201 करोड़ रुपये का नुकसान

बाजार को पसंद नहीं आए नतीजे
एचडीएफसी बैंक ने इसी सप्‍ताह अपने तिमाही नतीजे घोषित किए थे. ये नतीजे बाजार की अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे. एचडीएफसी बैंक का दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 33.5 फीसदी उछलकर 16,372 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 12259 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इसी तरह Q3 में लोन ग्रोथ 4.9 फीसदी रही. वहीं, नेट इंटरेस्‍ट इनकम तीसरी तिमाही में 28,471 करोड़ रही. यह दूसरी तिमाही में 27,385 करोड़ रुपये रही थी. विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक तीसरी तिमाही के मार्जिन को लेकर चिंतित दिख रहे हैं, जो काफी हद तक सपाट रहा. इससे निवेशकों का इस बैंक शेयर से डोल गया और एचडीएफसी बैंक का शेयर ढह गया

Advertisement

क्‍या कहते हैं ब्रोकरेज
एचडीएफसी बैंक के नतीजे आने के बाद कई ब्रोकरेज हाउसेज ने इस बैंक शेयर को बाय रेटिंग दी. मॉर्गन स्टैनली ने एचडीएफसी बैंक शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने एक साल के नजरिए से टार्गेट प्राइस 2110 रुपये तय किया है. ब्रोकेरेज ने भी जेफरीज ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस 2000 रुपये तय किया है

Advertisement

Related posts

सुशांत सिंह राजपूत केस : अंकिता लोखंडे, कंगना रनौत के बाद अब वरुण धवन ने भी की सीबीआई जांच की मांग

News Times 7

भारत को खुली चेतावनी दी तालिबान ने -अफगानिस्तान में सेना भेजी तो अच्छा नहीं होगा

News Times 7

महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लिए 10 आरक्षण का रास्ता लगभग साफ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़