News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

गोवा – भ्रष्टाचार और बेईमानी का आरोप लगाते हुए गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने छोड़ा BJP का साथ

गोवा फॉरवर्ड पार्टी  ने भ्रष्टाचार और बेईमानी का आरोप लगाते हुए BJP  सरकार का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को जिम्मेदार ठहराया।गोवा में बीजेपी को लगा झटका, गोवा फॉरवर्ड पार्टी छोड़ा NDA का साथ-BJP gets  a shock in Goa, Goa Forward Party withdraws support | News24

गोवा फॉरवर्ड पार्टी की कार्यकारी समिति ने एनडीए छोड़ने के लिए पणजी में बैठक में एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया और केंद्रीय गृह मंत्री व एनडीए अध्यक्ष अमित शाह को एक पत्र भी भेजा।Goa Forward Party quits NDA party chief writes letter to home minister amit  shah - गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने छोड़ा एनडीए का दामन, अमित शाह को चिट्ठी लिखकर  कही यह बात

पूर्व उप मुख्यमंत्री और जीएफ अध्यक्ष विजई सरदेसाई ने शाह को अपने पत्र में कहा, “मैं आज आपको औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से गोवा फॉरवर्ड पार्टी के समर्थन वापसी की घोषणा कर रहा हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि एनडीए के साथ हमारा संबंध जुलाई 2019 में समाप्त हो गया था, जिसमें पुनर्विचार के लिए कोई जगह नहीं थी। इसलिए, हमारी लोकतांत्रिक प्रतिबद्धताओं और गोवा के लोगों की इच्छा के अनुरूप हम एनडीए में अपनी भागीदारी को समाप्त करने की घोषणा करते हैंGoa Cabinet Expansion Soon Congress Rebel Mla Become Minister - गोवा: BJP  में शामिल होने वाले कांग्रेसियों को मिलेगा मंत्री पद, जल्द होगा मंत्रिमंडल  विस्तार | Patrika ...

Advertisement

पत्र में आगे लिखा गया, “जुलाई 2019 से भाजपा के राज्य नेतृत्व ने गोवा के लोगों को पीछे धकेजा है, जो हमारे प्रिय राज्य के सर्वांगीण विकास की आशा के साथ आगे बढ़ रहे थे। मनोहर पर्रिकर के दुर्भाग्यपूर्ण निधन ने गोवा के 13वें सीएम के रूप में प्रमोद सावंत के उत्थान के साथ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और बेईमानी के दौर की शुरुआत करते हुए गोवा को निराशा में डाल दिया।”

इसमें कहा गया, “उनका आगमन अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुआ और आम गोवावासियों के जीवन के लिए हानिकारक है। अपरिपक्वता और उदासीनता के साथ-साथ शासन के लिए बुनियादी कौशल की अभूतपूर्व अक्षमता कमी ने, मेहनती गोवा वासी के रोजमर्रा के जीवन पर कहर बरपाया है और गोवा के जीवन के अद्वितीय तरीके, विरासत, पर्यावरण और आजीविका को खतरा पैदा कर रहा है।”गोवा के कृषि मंत्री ने बेहतर पैदावार के लिए किसानों से मंत्रोच्चार करने को  कहा - goa s agriculture minister asked farmers to do chanting for better  yield

बता दें कि गोवा फॉरवर्ड ने भाजपा के खिलाफ 2017 विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि बाद में पार्टी ने चुनाव के बाद गठबंधन बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाया और उसके तीनों निर्वाचित विधायकों को मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया।goa politics gfp politics front against bjp । गोवा में भाजपा को सत्ता से  हटाने के लिये महाराष्ट्र जैसे प्रयोग करने की आवश्यकता: सरदेसाई - India TV  Hindi News

Advertisement

2019 में पर्रिकर के निधन और सीएम के रूप में प्रमोद सावंत के निधन के बाद तीनों मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया। विजय सरदेसाई ने मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री और गोवा के वर्तमान मुख्यमंत्री सीएम प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा से गिरफ्तार किए गए अल-बदेर के दो आतंकी

News Times 7

फिर से कोहराम मचा रहा है कोरोना चीन में कठोर पाबंदियों से लोगों में खौफ

News Times 7

चुनावी मौसम में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए बढ़कर हुआ 50 फीसदी, इस तारीख से जुड़कर मिलेगा एरियर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़