News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

पुलिसिया करवाई से घबराए गैंगस्टर,दिल्ली में कर रहे है गैंगस्टरों की ऑनलाइन भर्ती

नई दिल्ली. दिल्ली में गैंगस्टर इस कदर बेखौफ हो गए है कि 18-19 साल के लड़कों को अपनी गैंग में भर्ती कर रहे हैं. इसकी शुरुआत लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ 18-19 साल के लड़कों को कनाडा से फोन के जरिए भर्ती कर रहा है. वहीं गोल्डी के इशारे पर नीरज बबानिया गैंग के मेम्बर को मारने का प्लान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फेल कर दिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजेश बाबना गैंग के चार गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गैंगस्टरों में एक मशहूर रैपर भी शामिल है.Chandigarh News पंजाब में शुरू हुई ऑनलाइन गैंगस्टरों की भर्ती प्रक्रिया, इस  गैंग ने जुड़ने के लिए जारी किया व्हाट्सऐप नंबर

स्पेशल सेल के DCP प्रमोद कुशवाह के मुताबिक हाल ही में राजेश बाबना ने अपने विरोधी गैंग नीरज बाबना के सदस्यों को मारने के लिए गोल्डी बराड़ और लॉरेश विश्नोई के साथ हाथ मिला लिया था. राजेश बाबना  गैंग के गिरफ्तार गैंगस्टरों ने हाल ही में राजस्थान और हरियाणा में डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था जिसमे एक CCTV फुटेज भी सामने आया था. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन ऑटोमैटिक पिस्टल और 20 कारतूस बरामद किए है.

पुलिस ने इन्हें दिल्ली के बजीरपुर इलाके से उस वक्त गिरफ्तार किया जब यह एक दूसरे गैंगस्टर अभिलाष को खत्म करने जा रहे थे. गिरफ्तार गैंगस्टरों के नाम हिमांशु, नितिन, अभिषेक उर्फ शेखु, अभिलाषा पोटा,जिसमे अभिलाषा पोटा रैपर है.उत्तर भारत में बढ़ रहा पंजाब के गैंगस्टरों का आतंक, ISI से भी कनेक्शन! -  punjab jail gangster smuggling crime murder recovery kidnapping gangwar  crpz - AajTak

Advertisement

वहीं पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा ग्रुप में फेसबुक वॉर छिड़ा हुआ है. मूसेवाला की हत्या के बाद कई गैंगस्टरों को जेल में बंद कर दिया गया है. इसके बाद दोनों ग्रुप लगातार एक-दूसरे से बदला लेने के पोस्ट फेसबुक पर डालते रहते हैं. इस सप्ताह पंजाब से जुड़े गैंगस्टर सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय हो गए हैं. बंबीहा ग्रुप ने जहां अपने सोशल मीडिया अकाउंट नए सिरे से एक्टिवेट किए हैं, वहीं लॉरेंस ग्रुप की ओर से अपने प्रतिद्वंदियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

Advertisement

Related posts

RBI मुंबई में निकली भर्ती, 10वीं उतीर्ण बेरोजगार युवा कर सकते है आवेदन,

News Times 7

809 रुपये वाले सिलेंडर को सिर्फ 9 रुपये में करें बुक, ऑफर 30 अप्रैल 2021 तक

News Times 7

बिहार में महिला डॉक्टरों की कमी, बेटियों को मेडिकल पढ़ाएं- ऊर्जा मंत्री

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़