News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

CMIE द्वारा जारी आंकड़ों में खुलासा कोविड-19 के कारण बेतहासा बढ़ी बेरोजगारी

कोविड-19 के कारण बढ़ी बेरोजगारी की दर अभी तक काबू में नहीं आ रही है. अप्रैल, 2022 में भी देश की बेरोजगारी दर में इजाफा हुआ है और मार्च के मुकाबले इसमें 0.23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. देश में सबसे ज्‍यादा बेरोजगार हरियाणा और राजस्‍थान में हैं. मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में ऐसी जानकारी प्रकाशित हुई है.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि अप्रैल में देश की बेरोजगारी दर 7.83 फीसदी पहुंच गई है. मार्च में यह आंकड़ा 7.60 फीसदी थी. इस तरह इसमें अप्रैल में 0.23 फीसदी की वृद्धि हुई है. देश बेरोजगारी के मामले में हरियाणा पहले स्‍थान पर है. यहां बेरोजगारी दर अप्रैल में 34.5 फीसदी रही है. दूसरे नंबर पर राजस्‍थान है. सीएमआईई के अनुसार राजस्‍थान में बेरोजगारी दर का आंकड़ा अप्रैल में 28.8 फीसदी रहा है.

COVID-19 pandemic impact: 50 lakh salaried jobs lost in July, 1.8 crore  since April, says CMIE | COVID-19 pandemic impact: 50 lakh salaried jobs  lost in July, 1.8 crore since April, says CMIE | Hindi News, बिजनेस

Advertisement

ग्रामीण बेरोजगारी दर में आई गिरावट
अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़ी है, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर में गिरावट आई है. शहरी बेरोजगारी दर मार्च में 8.28 फीसदी थी जो अप्रैल में 9.22 फीसदी हो गई है. दूसरी ओर ग्रामीण बेरोजगारी दर में 0.11 फीसदी की गिरावट आई है और यह मार्च के 7.29 फीसदी से गिरकर अप्रैल में 7.18 फीसदी हो गई है.कोरोना के कारण भारत में बेरोजगारी दर 8.67 फीसदी तक पहुंची, ग्रामीण इलाकों  में हालात बदतर - unemployment conditions worsened in india due to corona

सीएमआईई के अनुसार, महंगाई के कारण घरेलू मांग कम होने से अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार की रफ्तार सुस्‍त पड़ी है, जिससे रोजगार के अवसर घटे हैं. गौरतलब है कि सरकार ने 28 अप्रैल को जारी किए अपने तिमाही रोजगार सर्वे में बताया था कि ट्रेड, मैन्‍यूफेक्‍चरिंग और आईटी सहित 9 मुख्‍य सेक्‍टरों ने अक्‍टूबर-दिसंबर 2021 में 400,000 रोजगार उत्‍पन्‍न किए थे.

कोरोनावायरस ने बढ़ाई बेरोजगारी, जानें अपने राज्य का हाल

Advertisement

थोक मूल्‍य सूचकांक पर आधारित भारत की मुद्रास्‍फीति की दर में भी मार्च में बढ़ोतरी हुई थी और यह 14.55 फीसदी पर पहुंच गई. फरवरी में यह 13.11 फीसदी थी. अप्रैल, 2022 में जीएसटी कलेक्‍शन में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई और यह 1.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement

Related posts

झारखण्ड में जारी है गठबंधन में तकरार ,कांग्रेस नेता ने RJD को बताया बिहार की पार्टी

News Times 7

बारिश के कारण पाकिस्तान को मिल सकता है बड़ा टारगेट, टीम इंडिया कोै होगा फायदा

News Times 7

सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों की 31 दिसंबर तक पानी का विलंब शुल्क किया माफ़

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़