News Times 7
राजनीति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18वीं विधानसभा के गठन से पहले देंगे इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18वीं विधानसभा के गठन से पहले अपना इस्तीफा देंगे। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब सरकार बनाने की तैयारी में लग गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार का कार्यकाल 15 मार्च तक है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले अपने पद से इस्तीफा पहले देंगे। उनके सरकारी आवास पर शासन के कई अधिकारियों के साथ राजभवन के अधिकारी भी पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहले अपने पद इस्तीफा देंगे। इसके बाद प्रदेश में केयरटेकर सरकार काम करेगी। फिलहाल शुक्रवार को वह अपने सरकारी आवास पर ही रहेंगे। इसी दौरान अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पहुंचीं और सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की। उनकी पार्टी के 12 विधायक जीते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट करने के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी का साझा प्रयास था और एक साझी सफलता है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में दूसरी बार वापसी हुई है, हम पहले से भी बेहतर काम करेंगे। हम से लोगों को अब और भी ज्यादा उम्मीदें हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला-दल बदल कानून के तहत अयोग्य विधायक पूरे कार्यकाल तक मंत्री नहीं बन सकते हैं

News Times 7

72 सालों में सबसे बुरे दौर से गुजर रही है कांग्रेश , पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी को दिखाया आईना

News Times 7

UP के दंगल मे AAP के चुनाव मे उतरने को लेकर केशव बोले ये मुंगेरीलाल के सपने हैं !

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़