News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

दिल्ली विधानसभा में आप विधायकों का हंगामा कृषि बिल के खिलाफ कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ी

सर्द रात और हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी किसानों का प्रदर्शन नहीं रूक रहा है!  आज आंदोलन का 22 वा दिन है , इसके बावजूद भी किसानों के हौसले चट्टान की तरह मजबूत है,  जो अपनी मांगों को लेकर सिंधु टिकरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं ! चाहे ठंड हो बरसात हो अपनी मांगों को पूरा करने की जिद ने किसानों को वहां पत्थर बना कर खड़ा कर रखा है ! Imageवही कल किसानों के समर्थन में संत बाबा राम सिंह ने जिस प्रकार खुदकुशी की इसके बाद तो किसानों ने अपना मत साफ किया , और कहा कि अब तो हम बिना अपनी मांगों को पूरा कराऐ यहां से नहीं जाएंगे , लेकिन इसी बीच आज जब दिल्ली विधानसभा में एक दिवसीय सत्र का आयोजन किया गया!  वहीं कृषि बिल पर चर्चा करते करते आप विधायकों ने इस बिल का विरोध किया और चर्चा में जमकर हंगामा हुआ सदन में दोनों ही पक्षों के बीच नए कृषि बिल पर बहस हुई जहां सदन में आप विधायक महेंद्र गोयल ने कृषि कानूनों की प्रतियां सदन में ही फाड़ दी Imageऔर कहा कि मैं इन काले कानून को नहीं मानता क्योंकि यह अन्नदाता ओं के खिलाफ है!  किसानों के खिलाफ है और हम उनकी उपजाई अन्न की रोटी खाते हैं ,कैसे भूल सकते हैं कि वह इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी आज अपनी मांगों को लेकर के सड़कों पर खुले आसमान के नीचे सोए हुए हैं !Image इसके बाद तो सदन में जय जवान जय किसान के नारे लगने शुरू हो गए तमाम विधायकों के समर्थन में आज दिल्ली विधानसभा की कार्रवाई में अपनी उपस्थिति किसानों के साथ दिखाएं!

Advertisement

Related posts

बिहार के मौसम को लेकर अलर्ट जारी ,10 जिलों में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश की संभावना

News Times 7

पटना वासियों को भीड़ से अब मिल जाएगी निजात ,गांधी सेतु के दूसरे लेन पर कल से फर्राटा भरेंगे वाहन

News Times 7

मार्केट में आया अब बाबा का क्रेडिट कार्ड , पंतजलि प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़