News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबर

जवानों के साथ पीएम मोदी ने मनाई दिवाली, कहा ईट का जवाब पत्थर से देंगे

 

आज पीएम मोदी ने अपनी दिवाली देश के जवानों के साथ जैसलमेर बॉर्डर के लोंगेवाला चौकी पर मनाई और देश की अर्थव्यवस्था और आतंकवाद से जुड़े हर मसले पर खुल के बात कि. पीएम ने कहा कि देश की सरहद पर हो, आसमान पर हो या फिर समंदर में राष्ट्र रक्षा में जुटे हुए देश की बेटियां और बेटे, हर सुरक्षा बल, हर किसी को दीपावली के इस पावन पर्व पर नमन करता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आप हैं तो देश है, देश के ये त्यौहार हैं. मैं आपके बीच प्रत्येक भारतवासी की शुभकामनाएं लेकर आया हूं. देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं. हर वरिष्ठ जन का आशीष लेकर आया हूं.

उन्होंने कहा आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है. आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशिया देखता हूं, तो मुझे भी दोगुनी खुशी होती है. हिमालय की बुलंदियां हों, रेगिस्तान का विस्तार हो, घने जंगल हों या फिर समंदर की गहराई हो, हर चुनौती पर हमेशा आपकी वीरता भारी पड़ी है.

Advertisement

पीएम ने चीन का नाम लिए बिना कहा कि आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है, विस्तारवाद एक तरह से मानसिक विकृति है, 18वीं शताब्दी की सोच है इसके खिलाफ भारत आवाज बन रहा है. आज भारत की रणनीति साफ है, आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है. लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश की तो जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलेगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

अंतिम चरण के चुनाव मे नितीश -भाजपा के मंञीयो के साख दाव पर

News Times 7

आप की भगवंत मान सरकार जारी रखेगी महिलाओं का मुफ्त सफर ,पीआरटीसी को 114 करोड़ का करेगी भुगतान

News Times 7

NTPC की एक यूनिट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली का उत्‍पादन 36 घंटे के लिए रुका

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़