एडिलेड टेस्ट में अगर मिशेल स्वेप्सन को डेब्यू करने का मौका मिलता है, तो वह भारतीय कप्तान कोहली के सामने गेंदबाजी करेंगे. कोहली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच ही खेलेगें, इसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल किए गए लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के सामने खेलने को तैयार हैं. स्वेप्सन ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सिडनी टेस्ट में उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे. वह बांग्लादेश दौरे पर डेब्यू कर सकते थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह दौरा स्थगित कर दिया गया.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मिशेल स्वेप्सन के हवाले से लिखा है, ‘आप सर्वश्रेष्ठ के साथ प्रतिद्वंदिता करना चाहते हो और इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में हैं. मेरे लिए यह एक अलग चुनौती है.’ मिशेल स्वेप्सन ने लिखा, ‘एक और चीज जो मुझे उत्साहित करती है वो यह है कि मुझे अपने आप को महान क्रिकेटर के सामने परखने का मौका मिलेगा. उनका बल्लेबाजी क्रम विश्व स्तर का है. इसलिए उनके खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिलना मेरे लिए अपने आप को परखने का मौका होगा. मैं इसके लिए तैयार हूं.’
स्वेप्सन हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा विकल्प होंगे, क्योंकि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के रूप में टीम के पास बेहतर और अनुभवी खिलाड़ी है. स्वेप्सन ने नाथन लियोन के बारे में कहा, ‘लियोन जाहिर तौर पर प्राथमिक स्पिनर हैं और वह लंबे समय से यह कर रहे हैं.’
स्वेप्सन ने कहा, ‘उन्होंने टेस्ट मैचों में अपने आप को साबित किया है. मैं यहां अपने आप को ज्यादा मौका मिलते और लियोन पर खुद को तवज्जो दिए नहीं देखता, लेकिन अगर परिस्थितयां मुताबिक होती हैं तो हो सकता है कि दो स्पिनर खेलें.’ स्वेप्सन ने कहा, ‘मैं पूरे चार मैच खेलने की तैयारी कर रहा हूं. अगर मौका मिलता है तो मैं इसे दोनों हाथों से भुनाना चाहूंगा. अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, भविष्य में और मौके मिलेंगे.’