News Times 7
क्राइमबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आज भी CBI की पूछताछ रिया चक्रवर्ती से

आज भी CBI की पूछताछ रिया चक्रवर्ती से

रिया चक्रवर्ती से आज भी CBI की पूछताछ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई शनिवार को भी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है.

रिया मुंबई स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं. जहां जांच एजेंसी सीबीआई की टीम ठहरी हुई है.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार को भी सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ की थी. सीबीआई ने गुरुवार को भी शौविक चक्रवर्ती से कई घंटों तक पूछताछ की थी.

वहीं मुंबई पुलिस के अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि रिया जब भी अपने घर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस आएंगी, तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. रिया को सुरक्षा देने की अपील सीबीआई ने की थी.

वहीं सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, अभिनेता के कुक रहे नीरज सिंह और सुशांत के स्टाफ़ के सदस्य रहे केशव बचनर भी शनिवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे थे, जहां सीबीआई पूछताछ कर रही है.

Advertisement

अभिनेता सुशांत 14 जून को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या बताते हुए जांच शुरू की थी.

मगर सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को परेशान करने, पैसा हड़पने और मौत में भूमिका होने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.

रिया इन आरोपों को ग़लत बताती हैं. बाद में सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने बिहार में एक एफ़आईआर दर्ज करवाई थी जिसमें रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और माता-पिता समेत अन्य के ख़िलाफ़ शिकायत की गई थी.

Advertisement

इसके बाद पिछले हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. मामले की पड़ताल करने दिल्ली से मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

प्रवर्तन निदेशालय भी रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों पर कथित मनी लॉन्डरिंग और फ़र्ज़ीवाड़े के आरोपों की जांच कर रहा है.

ईडी ने रिया चक्रवर्ती के अलावा उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी पूछताछ की है. उधर, कथित तौर पर रिया के फ़ोन पर मिले व्हाट्सऐप चैट के आधार पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी पड़ताल शुरू कर दी है कि इस मामले में कहीं ड्रग्स की भूमिका तो नहीं.

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

बिहार महाराष्ट्र के बाद उडीसा में लगी जातीय जनगणना की आग

News Times 7

आपके आधार कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल ,भूलकर भी न करे ये गलती

News Times 7

हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, 24 घंटे में 15 मौतें, 828 रोड बंद, मनाली-सोलन में बारिश ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़