News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

आपके आधार कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल ,भूलकर भी न करे ये गलती

आधार हमारे लगभग सभी कामों के लिए जरूरी है। बैंक में खाता खुलवाना हो, सब्सिडी लेनी हो, गैस कनेक्शन लेना हो, राशन कार्ड बनवाना हो और यहां तक कि एक सिम कार्ड लेने के लिए भी आधार कार्ड का पास में होना अनिवार्य है। वहीं, आधार कार्ड की जितनी जरूरत बड़ी है, उतने ही इसको लेकर फ्रॉड की खबरें भी सामने आती रहती हैं। दरअसल, बीते कुछ समय में जालसाज लोगों को आधार कार्ड के जरिए भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आधार कार्ड को संभालकर रखा जाए और कुछ बातों का ध्यान रखकर होने वाले फ्रॉड से बचा जाए। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपकी कौन सी गलतियां आपके साथ फ्रॉड होने का कारण बन सकती हैं।Aadhaar Card: आपके आधार का हो रहा गलत इस्तेमाल? अब घर बैठे मिनटों में करें  चेक

भूलकर न करें ये गलतियां:-

जानकारी साझा न करें

  • हमारा आधार कार्ड हमारे लिए बेहद जरूरी है। हम इसका इस्तेमाल कई कामों के लिए करते हैं, जिसमें बैंक के काम, इंश्योरेंस लेने के लिए, लोन लेने के लिए, क्रेडिट कार्ड लेने के लिए, किसी योजना के लिए, सब्सिडी लेने के लिए आदि।
  • ऐसे में कई लोग हर जगह पर और हर किसी के हाथ में अपना आधार कार्ड दे देते हैं। जबकि ऐसी स्थिति में आपको खुद से ये ध्यान देना है कि आपको किसे आधार कार्ड देना है और किसे नहीं। उदाहरण के लिए जिम, रेस्टोरेंट या किसी स्टोर पर आधार कार्ड देने से बचें।Aadhaar में मोबाइल नंबर बदलवाना हुआ आसान, UIDAI ने खुद शेयर किया तरीका |  Zee Business Hindi
    फ्रॉड केवाईसी से बचें
    • ठगी करने वाले आजकल लोगों को कोवाईसी करने के नाम पर ठग रहे हैं। ये पहले लोगों को कॉल करते हैं और फिर बैंक अकाउंट बंद हो जाने जैसी बातें कहकर डराते हैं। इसके बाद ये लोगों से उनकी आधार की जानकारी मांगते हैं। लेकिन आपको बिल्कुल ऐसा नहीं करना है। केवाईसी के लिए खुद बैंक में बात करें।
      किसी को असली दस्तावेज न दें
      • माना आधार कार्ड लगभग हर एक काम के लिए जरूरी कर दिया गया है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप अपना असली आधार कार्ड किसी के भी हाथ में दे दें। जहां भी हो इसकी फोटोकॉपी ही दें। Aadhaar update want to update Address in aadhaar card than have to follow  new process know step by step process - Tech news hindi - Aadhaar Update:  अब आधार कार्ड में Address
        • हिस्ट्री चेक करते रहें
          • आधार कार्ड की बढ़ती जरूरत के कारण हम नाजाने कितनी जगहों पर अपना आधार इस्तेमाल करते हैं, ये हम खुद भूल जाते हैं। ऐसे में इस बात का फायदा जालसाज उठाते हैं। इसलिए आधार के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए आपको समय-समय पर अपने आधार की हिस्ट्री चेक करनी चाहिए।
Advertisement
Advertisement

Related posts

शिक्षा मंत्री ने पीएचडी और मास्टर डिग्री को बताया बेकार बोलें –

News Times 7

बिहार मे लाकडाउन का दिखा असर कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों मे आयी कमी जानिए कैसे…

News Times 7

MP: एक ही परिवार के 5 लोगो ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में पुलिस जुटी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़