पटना/मोकामा | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले ही मोकामा में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पटना पुलिस ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
दोनों नेता मोकामा से जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान अनुमति से कहीं अधिक गाड़ियों का काफिला (कुल 48 वाहन) होने पर पुलिस ने कार्रवाई की।
Advertisement
Advertisement
