बक्सर : साढे 5 लाख के साईबर अपराध के आरोप में जेल में बंद एक किशोर पर अब यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. राजपुर थाना क्षेत्र की एक किशोरी ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि आरोपी अभीयुक्त एक निजी संस्थान में काम किया करता था और वहां पर उसे युवती का आना-जाना रहता था इसी बीच धोखे से युवक धर्मेंद्र कुमार यादव पिता शिवाजी सिंह ग्राम हकीमपुर थाना इटाढी का रहने वाला युवती से नंबर लेकर उसे अपने प्रेम जाल मे फसांकर बातचीत करने लगा, इसी बीच उन दोनों का बक्सर के ही कई होटलों में अवैध संबंध बना ,जहां हर बार धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा शादी का झांसा देते हुए वह युवती से संबंध बनाता था कि मैं तुमसे शादी अवश्य करूंगा ,लेकिन इसी बीच जिस संस्थान में वह काम कर रहा था वहां पर 5 लाख 50 हजार रुपए का गबन कर वह अपने परिवार के साथ फरार होने के फेर में पड़ गया, लेकिन संस्थान के संचालक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराकर उसे उसके अपने मामा सुरौंधा से गिरफ्तारी कर ली गई और उसे न्यायीक प्रक्रिया के साथ जेल भेज दिया गया ,आपको बताते चले की कईबार वह अपने गांव में अन्य लोगों से रूपये हडपने चोरी जैसे अपराध को अंजाम दे चुका है और नाबालिग युवतीओं को फंसाकर उनका शारीरिक शोषण करता रहा है।
मामले की जानकारी मिलते ही महिला थाना की टीम सक्रिय हो गई और पीड़िता का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया. इसी बीच जब किशोरी के परिजनों को उनके संबंध की जानकारी हुई तो उन्होंने लड़के के घरवालों से संपर्क किया. लेकिन लड़के के घर वालों ने उल्टे युवती के परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना में जाकर लिखित शिकायत दी कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर मुकर गया.
महिला थानाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का मेडिकल जांच कराई गई है और कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
