आरा / शहनवाज19 मार्च 2025 को भाकपा माले का प्रतिनिधि मंडल आरा प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर मांग – पत्र सौंपा. प्रतिनिधि मंडल मे सामिल थे भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व आरा मु.पार्टी सचिव विजय ओझा,हरिशंकर साह,और मनु पासवान,और पूर्व पिरौंटा मुखिया विजय यादव भी मौजूद थे.
भाकपा माले ने अपने मांग – पत्र को आरा प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि पिछले दिनों खेग्रामस के बैनर तले आरा प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन के माध्यम से मांग की थी कि सरकार ने लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख अनुदान की घोषणा की थी कि जिन गरीबों का आय 6000 ₹ से कम है दिया जायेगा.इस लिए आरा अंचल कार्यालय गरीब परिवार को जिन गरीबों ने आवेदन किया है उन्हें 6000 ₹ से कम का आय प्रमाण पत्र बनाने मे व्यवधान न डाले.भाकपा माले नेताओं ने सभी भूमिहिनों को आवास भूमि के लिए 5 डी. जमीन उपलब्ध कराए.
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने जोर देकर वीडीओ से कहा कि जाब कार्ड बनाने मे मची लूट पर रोक लगाई जाय तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को नाम जोड़ने के नाम पर लूट को रोका जाय.
भाकपा माले नेता ने कहा कि आवास योजना मे नाम जोड़ने के नाम पर ₹ मांगने पर रोक लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय मे गांव की सूची टांग कर उक्त गांव मे आवास योजना का फोटो खिचवाने की व्यवस्था करें.
हरिशंकर साह ने बाढ पीड़ितों के बाढ राहत बकाया शीघ्र भुगतान करने की मांग उठाई.
भाकपा माले नेताओं ने ऐसा प्रखंड विकास पदाधिकारी को नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की बात कहीं
क्यामुद्दीन अंसारी
आवास योजना मे नाम चढाने और जाब कार्ड बनाने मे मची भ्रष्टाचार दूर करने के सवाल पर आरा बी.डी.ओ.से मिला भाकपा माले का प्रतिनिधि मंडल.
Advertisement