News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार मे युवाओं के लिए बड़ा धमाका! बिना डिग्री मिलेगी टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप, स्टाइपेंड भी मिलेगा

पटना:- दसवीं, बारहवीं और सामान्य स्नातक पास विद्यार्थियों को अपने करियर की शुरुआत करने का शानदार मौका है. पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत बड़े-बड़े कंपनियों में इंटर्नशिप करने का शानदार मौका मिल रहा है. इसके लिए बिहार को 2308 सीटें निर्धारित की गई है. आवेदन की संख्या के आधार पर इसको बढ़ाया जायेगा. केंद्र सरकार की इस इंटर्नशिप योजन के तहत सभी स्टूडेंट्स को बड़ी कंपनियों में काम सीखने के लिए भेजा जायेगा साथ ही स्टाइपेंड भी दिया जायेगा. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा.

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत वैसे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, जो सामान्य विषयों से ग्रेजुएट हो. दसवीं पास, बारहवीं पास, ITI, डिप्लोमा वाले भी आवेदन कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के पास प्रोफेशनल डिग्री नहीं होनी चाहिए. बीटेक, एमबीए और सीए जैसे प्रोफेशनल डिग्रीधारी इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं. उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21 से 24 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक कहीं का रेगुलर स्टूडेंट या नौकरी में ना हो. उम्मीदवार के परिवारों की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऐसे युवा pminternship.mca.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.

चयनित स्टूडेंट्स को मिलेगा यह फायदा

Advertisement

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत बिहार को 2308 सीटें फिलहाल मिली हैं. आवेदकों की संख्या के आधार पर सीटों को बढ़ाया जाएगा. चयनित स्टूडेंट्स को देश की बड़ी निजी कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा. उस दौरान उन्हें पांच हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगी. पहले महीने में स्टाइपेंड के अतिरिक्त छह हजार दिये जायेंगे. अभ्यर्थियों को उद्योग-व्यापार के अलग-अलग क्षेत्र में 12 माह तक सीखने-समझने का अवसर मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीम कवर भी मिलेगा. इसके लिए पटना के रजिस्ट्रार आफ कंपनी को नोडल एजेंसी बनाया गया है

Advertisement

Related posts

हैदराबाद निकाय चुनाव कांग्रेस की शर्मनाक हार ,146 सीटों में से2 सीटें जीत पाई100 पर थे प्रत्याशी

News Times 7

इन देशो में बसने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख रूपये जानिये कहाँ

News Times 7

बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर बिहार में अभी एक हफ्ते तक बंद रहेंगे स्कूल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़