News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरबिजनेसब्रे़किंग न्यूज़

पेट्रोल डीजल की कीमतों मे लगातार बढोत्तरी का सिलसिला जारी, पेट्रोल 90तो डीजल 80के पार

देश में चुनाव क्या खत्म हुए हैं डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा होने का सिलसिला शुरू हो गया है पेट्रोल और डीजल के बढ़ते भाव से किराया में लगातार वृद्धि हो रही है, जानकारों की माने तो सिर्फ चुनाव तक ही यह सिलसिला थमा था पर जैसे ही चुनाव खत्म हुए डीजल और पेट्रोल की कीमतों में फिर से इजाफा होना शुरू हो गया ,रविवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल 85 पैसे और डीजल कीमतों में 30 पैसे तक की बढ़ोतरी कर दी है ! मुंबई में तो पेट्रोल ₹90 प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ₹80 23 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा हैPetrol Price Today: Diesel For The First Time Beyond 80, Know How Much The  Price In Your City - पेट्रोल प्राइस टुडे: पहली बार डीजल 80 के पार, जानें  आपके शहर में

दरअसल, रविवार यह लगातार पांचवां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 14 किस्तों में पेट्रोल 2.35 रुपये महंगा हो गया है, जबकि डीजल 3.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.! रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे बढ़कर 83.41 रुपये और 29 पैसे बढ़कर 73.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.!

इससे पहले अक्टूबर महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. जबकि अगस्त में पेट्रोल और इसके पहले जुलाई माह में डीजल के रेट में बढ़ोतरी की गई थी. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में कच्चे तेल के भाव तेज उछाल आया है.!

Advertisement

सबसे ज्यादा महंगाई की मार महाराष्ट्र की जनता पर पड़ी है. मुंबई में पेट्रोल के भाव में रविवार को 27 पैसे का इजाफा हुआ. इस बढ़ोतरी के साथ यहां पेट्रोल का भाव बढ़कर 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 80.23 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.!कैसे चेक करें रेट लिस्ट

गौरतलब है कि ओपेक (OPEC+) देशों ने जनवरी से उत्पादन में 5 लाख बैरल की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. यही नहीं, आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के भाव और बढ़ने की संभावना है.!

कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 84.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 25 पैसे बढ़कर 86.25 रुपये लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 78.97 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए. तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल की कीमतों की समीक्षा करती हैं.!मुंबई में सबसे महंगा पेट्रोल

Advertisement

अगर आप भी घर बैठे पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको सिर्फ एक मैसेज करना होगा. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर जबकि बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. इसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.!

Advertisement

Related posts

लोकसभा चुनाव को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

News Times 7

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की अचानक मौत

News Times 7

योगीराज में खाकी फिर से शर्मसार,रेप पीड़िता बेटी के लिए इंसाफ मांगने आई माँ से पुलिस चौकी इंचार्ज ने किया बलात्कार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़