पटना – मनिष : दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद नेताओं के अलग-अलग बयानों ने दिल्ली की राजनीति को गर्म कर दिया है, वहीं गरम बयानों के लिए जाने जाने वाले गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को बुरा भला सुना दिया यहां तक की गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को कहा की जो अन्ना का नहीं हुआ वह दिल्ली का क्या होगा जैसे ही सियासी गलियारे में गिरिराज सिंह के बयान तूल पकड़े वैसे ही बिहार के आप के पूर्व प्रवक्ता और अधिवक्ता शुभम उपाध्याय ने गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह को अपने अंदर झांकना चाहिए जिस छलनी में छेद होते हैं वह दूसरे पर हंसा नहीं करते , शुभम ने कहा कि 2014 के बाद से जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है वह घोटाले की सेज पर सो रही है, भ्रष्टाचार के नए-नए आयाम लिख रही है भ्रष्टाचार के हर रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नये नये किर्तीमान स्थापित कर रही है, वही अलग अलग तरिके से देश को गुमराह करने का कार्य कर रही है खुद को फकीर कहने वाला भ्रष्टाचारी राजा आज 6700 जोड़ी जूता 5000 जोड़ी सूट 10 लाख की पेन 8400 करोड़ का हवाईजहाज, 2700 करोड़ के राजमहल में निवास करता है और उसके चेले चमचे केजरीवाल जैसे पढ़े लिखे ईमानदार व्यक्ति को बुरा भला कह रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली ही नहीं पूरे देश को बताया कि सरकारी सिस्टम में रहकर शिक्षा में कैसी क्रांति लाई जा सकती है सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं को कैसे दुरुस्त किया जा सकता है बुजुर्गों का ख्याल तीर्थ यात्राओं को कराकर कैसे किया जा सकता है मां बहनों को फ्री बस सेवा का सफर कैसे कराया जा सकता है एक अनूठी मिसाल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पेश की है, यही कारण है कि भाजपा के पागल कुत्ते देश में जगह-जगह भौंकना शुरू कर चुके हैं, लेकिन उन पागल कुत्तों को यह जानना चाहिए कि केजरीवाल हाथी है और कहा जाता है की हाथी चले बाजार कुत्ते भूंके हजार , वैसे भी गिरिराज सिंह सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए हमेशा ललाईत रहते हैं और कोई काम धंधा नहीं रहता है तो एक बयान दे देते हैं मन बहलाने के लिए, शुभम ने कहा की, बात तो यह भी है कि जब कोई कदर उनकी पार्टी में इनको मिलेगी तब ना कुछ कहेंगे अब कोई भाव ही नहीं देता है इनको इनकी पार्टी में तो बेचारे उदास बैठे-बैठे सोचते हैं कि कहां भोंकू, कहां कुछ ऐसा कह दूं जिससे भ्रष्टाचारी राजा के नजर में आ जाऊं, शुभम ने कहा कि दिल्ली चुनाव मैं अपनी हार को बहुत करीब से भाजपा देख रही है जहां उसे पता है कि वहां उनका इस बार खाता भी नहीं खुलने वाल वाला है ,वही सभी वीआईपी सीटों पर उनके प्रत्याशियों के जमानत जप्त होने वाले हैं!
शुभम ने गिरिराज सिंह पर बरसते हुए कहा कि गिरिराज सिंह एक नक्सली है जिसने बेगूसराय के अच्छे लोगों पर प्रभाव डाल रखा है और नक्सली सोच कायम करना चाहता है लेकिन आने वाले समय में गिरिराज सिंह की छुट्टी बेगूसराय से जरूर हो जाएगी क्योंकि देश भाजपा जैसे नक्सलियों को ज्यादा देर बर्दाश्त नहीं करेगा
बिहार के बारे में पूछने पर शुभम ने बताया कि बिहार से बहुत सारे कार्यकर्ता दिल्ली चुनाव के लिए निकल चुके हैं और अंत समय तक दिल्ली चुनाव में पार्टी के जीत का परचम लहरा कर आएंगे उसके बाद बिहार राज्य कार्यकारिणी में विस्तार सहित बिहार की राजनीति पर भी गहरा प्रभाव डालने और यहां के मुद्दों पर भी कार्य करने का काम हम लोग करेंगे!