News Times 7
Otherब्रे़किंग न्यूज़

इस बार सरकार ने होली को लेकर क्या-कुछ लगाई हैं पाबंदियां …….

सरकार द्वारा तय कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही इस त्योहार को मनाएं। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। इसके अलावा राज्यों ने भी अपने स्तर पर गाइडलाइंस जारी की है। केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित रखा जाए। मास्क और शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन कराया जाए। दिल्ली हो या हरियाणा हर 4 में से एक का कहना, इस बार जमकर मनेगी होलीः सर्वे

केंद्र ने कहा कि होली, शब-ए-बारात, फसलों से जुड़े त्योहार, ईस्टर, ईद उल फितर आदि के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करें और लोगों से कोरोना नियमों का पालन कराएं। अगर आप भी इन राज्यों से संबंध रखते हैं तो जान लें इस बार सरकार ने होली को लेकर क्या-कुछ पाबंदियां लगाई हैं-Holi 2021 Coronavirus Precautions In Hindi Covid 19 Prevention Tips - होली  है: पर कोरोना से कैसे बचें? इन उपायों का सावधानी से करें पालन - Amar Ujala  Hindi News Live
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में होली को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, कहीं भी बिना अनुमति कोई होली मिलन समारोह नहीं होगा। किसी भी जगह बिना प्रशासन की अनुमति के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे।

लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। योगी सरकार ने प्रदेश में फिर से कोविड हेल्प डेस्क को फिर से सक्रिय करने का आदेश दिया है।

Advertisement

इसके अलावा कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश रखा जाएगा। हालांकि घर से बाहर न निकलने या फिर बाजार को लेकर यूपी में कोई बंदिश नहीं है।दिल्ली में सार्वजनिक रूप से होली मनाने पर लग सकती है रोक - YouTube

दिल्ली
दिल्ली में होली समेत अन्य त्योहारों पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। इकट्ठा होकर होली खेलने की इजाजत नहीं है। लोगों को घरों में ही होली खेलने को कहा गया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने भीड़ इकट्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है।Covid-19: दिल्ली में पब्लिक प्लेस में होली मनाने पर पाबंदी, इन स्थानों पर  रैंडम तरीके से होगा कोरोना टेस्ट | Covid-19 Delhi government Ban Holi  celebration in public place ...

किसी भी सार्वजनिक जगहों पर होली उत्सव मनाने पर रोक लगाई गई है। मुख्य सचिव विजय देव ने अधिकारियों को दिए अपने आदेश में कहा, ‘सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि होली, शब ए बारात, नवरात्रि आदि आगामी त्योहार के दौरान भीड़ इकट्ठा न हों।होली मनाने से पहले जान लें कहां लगे हैं प्रतिबंध और किन बातों का रखना है  ख्याल? नहीं तो होगी कार्रवाई | know about the restriction and guidelines on  holi celebration 2021|

Advertisement

बिहार
बिहार में भी इस बार होली का रंग पहले जैसा नहीं दिखेगा। बिहार में होली को लेकर सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदी लगा दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपील की है कि होली के समय सार्वजनिक आयोजन न करें, क्योंकि यहां भी कोविड मामले बढ़ने लगे हैं।उन्होंने कहा, हम सभी लोगों से आग्रह करेंगे की सजग और सचेत रहें। दूसरे कई देशों और हमारे कई राज्यों में मामले बढ़ने लगे हैं।  अन्य राज्यों की तरह बिहार की हालत उतनी बुरी नहीं, फिर भी हमें सचेत रहना होगा।Colors Faded Due To Corona Ban On Celebrating Holi From Delhi To Maharashtra  Government Issued Guidelines - कोरोना से फीके पड़े रंग: दिल्ली से महाराष्ट्र  तक होली मनाने पर प्रतिबंध, जानें ...

हरियाणा
हरियाणा में राज्य सरकार ने होली के त्यौहार को लेकर सार्वजनिक उत्सव पर रोक लगा दी है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने होली के सार्वजनिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया है।

महाराष्ट्र: राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर सरकार चिंतित है और सख्ती बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, सार्वजनिक स्थलों पर होली समारोह मनाने पर रोक है।होली मनाने से पहले जान लें कहां लगे हैं प्रतिबंध और किन बातों का रखना है  ख्याल? नहीं तो होगी कार्रवाई | know about the restriction and guidelines on  holi celebration 2021|

Advertisement

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लॉकडाउन लागू करने के संबंध में ऐसी विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि इससे अर्थव्यवस्था कम से कम प्रभावित हो। औरंगाबाद और नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया जा चुका है। नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन चलेगा, जबकि औरंगाबाद में 30 मार्च से 8 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू रहेगा।Holi Celebrations Banned In These States Due To Rising Cases Of Corona, See  Full List Here | कोरोना के चलते फीका रहेगा होली का त्यौहार, जानें दिल्ली,  महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, एमपी और

मध्यप्रदेश
संक्रमण के प्रसार को रोकने लिए शिवराज सरकार बेहद सख्ती बरत रही है। राज्य में 20 से ज्यादा कोरोना केस वाले जिलों में अगले आदेश तक स्विमिंग पूल, क्लब और सिनेमाघर बंद रहेंगे। राज्य के 12 जिलों में संडे लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

इन शहरों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगोन शामिल है। यह लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम में रेस्तरां में बैठकर खाने पर पाबंदी लगा दी गई है।Lakh Take Ki Baat: होली से पहले दरवाजे पर आ गया वायरस, पुणे-मुंबई बेहाल -  News Nation

Advertisement

हालांकि, यहां खाना पैक कराने और होम डिलीवरी के लिए रेस्तरां खुले रहेंगे। मध्यप्रदेश में होली खेलने के दौरान ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर भी पाबंदी है। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर भी त्योहार मनाने पर भी पाबंदी लागू है।

पंजाब: पंजाब में भी कोरोना का कहर दिख रहा है जिसके तहत राज्य में होली मिलन समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य में कई जिलों में नाईट कर्फ्यू पहले से ही लगा है। बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए यहां टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है।Corona Virus Holi Guidelines: दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक लागू रहेगी  सख्ती, होली मनाने से पहले जान लें गाइडलाइंस - Corona virus holi guidelines  for maharashtra delhi uttar pradesh ...

गुजरात: बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार ने होली के दौरान सार्वजनिक उत्सव पर रोक लगा दी है।  राज्य में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है।

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

राजस्थान मे भाजपा ने फेंका चुनावी जुमला,400 में सिलेंडर, 12वीं पास को मुफ्त स्कूटी…’ राजस्थान में बीजेपी के संकल्प पत्र में लगायी वादों की झडीं

News Times 7

पटना: बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली मिस्त्री पर लोगो ने किया हमला, सर फोड़ दिया पुलिस देखती रह गयी

News Times 7

द‍िल्‍ली मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने द‍िल्‍ली की बसों में फ्री यात्रा को लेकर सोमवार को क‍िया बड़ा ऐलान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़