News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

केके पाठक लंबी छुट्टी पर गए ,CM के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को मिला शिक्षा विभाग के ACS को प्रभार

पटना. बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस (ACS) केके पाठक की छुट्टी मंजूर कर ली गयी है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव की ज़िम्मेदारी निभा रहे केके पाठक ने छुट्टी के लिए अर्जी थी दी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. अब केके पाठक के छुट्टी पर चले जाने से बाद से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार मिला है. केके पाठक  3 जून से 30 जून तक उपार्जित अवकाश पर रहेंगे

बता दें, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने लंबी छुट्टी के लिए आवेदन दिया था.  इसको लेकर पहले ही खबर चलायी थी, जिस पर अब मुहर भी लग गयी है. इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया गया है. वहीं, उनके अचानक छुट्टी पर जाने के फैसले को स्कूलों में टाइमिंग विवाद और शिक्षकों की छुट्टी से जोड़ा जा रहा है. बता दें, बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 8 जून तक स्कूलों को पूर्णत: बंद करने का आदेश दिया था. लेकिन, केके पाठक ने आदेश को संशोधित कर शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी थी. सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले में सीएम नीतीश केके पाठक से बेहद नाराज हैं. इसी बीच केके पाठक ने ईएल (EL) लीव के लिए आवेदन दिया था

Advertisement
Advertisement

Related posts

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 8वें व अंतिम चरण के मतदान के तहत 35 सीटों पर वोटिंग जारी,283 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

News Times 7

भारतीय डाक विभाग दे रहा है मौका 10वीं पास के लिए निकली भर्ती जानिये डिटेल

News Times 7

TikTok जल्‍द करेगा भारत में वापसी ,इस बार किस नाम होगी एंट्री ,जानिये

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़