News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

यमुना एक्सप्रेसवे बनेगा देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉरिडोर

जल्द ही यमुना एक्सप्रेसवे देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉरिडोर बनने जा रहा है, इसके लिए जरूरी ट्रायल रन भी पूरे हो चुके हैं. चार्जिंग स्टेशन, सेवा और सहायता केन्द्र की जरूरतों का पता लगाने के लिए एक कंपनी की ओर से सर्वे भी पूरा हो चुका है. इसी साल मई में यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए इंडिया गेट (India Gate) से आगरा (Agra) तक इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रायल रन किया गया था. इस दौरान सिंगल चार्जिंग में 340 किमी तक इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) चले थे. सूत्रों की मानें तो 20 दिसम्बर से यमुना एक्सप्रेसवे को इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉरिडोर बनाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा.Yamuna expressway name on former pm atal bihari vajpayee - पूर्व  प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा यमुना एक्सप्रेसवे का नाम:  रिपोर्ट – News18 हिंदी

यमुना एक्स्प्रेसवे पर खुलेंगे 10 चार्जिंग स्टेशन

जानकारों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में सर्वे करने वाली एडवांस सर्विसेज ऑफ डूइंग बिजनेस प्रोग्राम कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यमुना एक्सप्रेस वे को कम से 10 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की जरूरत है. इसमे से एक-एक आगरा और ग्रेटर नोएडा की साइड और 4-4 चार्जिंग स्टेशन यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों साइड होने चाहिए. जिससे की इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों को ईंधन को लेकर किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा में चल रही है 100 चार्जिंग स्टेशन की तैयारी

शॉपिंग करते हुए या मूवी देखते हुए आप अपनी इलेक्ट्रिक कार या स्कूटी-बाइक को चार्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से वक्त नहीं निकालना होगा. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने के लिए केन्द्र सरकार कुछ इसी तरह की योजना पर काम कर रही है. ग्रेटर नोएडा में इसी तर्ज पर 100 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने पर काम चल रहा है.Yamuna Expressway: नोएडाः 1 जुलाई से शुरू होगा काम, 4 साल में यमुना  एक्सप्रेसवे हो जाएगा जीरो डेथ कॉरिडोर - yamuna expressway will be zero  death corridor after four years | Navbharat Times

गौरतलब रहे अकेले गौतम बुद्ध नगर में ही दो साल में करीब 7 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकृत हो चुका है. जानकारों की मानें तो गौतम बुद्ध नगर आरटीओ में इस वक्त 5,938 इलेक्ट्रिक रिक्शा, 611 दोपहिया, 299 इलेक्ट्रिक कार्ट्स, 82 चार पहिया वाहन और सात तिपहिया वाहन पंजीकृत हैं. बीते कुछ महीने से आंकड़ों में और सुधार आया है. अब हर रोज करीब आम तौर पर एक दिन में यह आंकड़ा 15 इलेक्ट्रिक वाहनों से ऊपर निकल रहा है.Raya Heritage City will be developed in three phases along the Yamuna  Expressway - यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे तीन चरणों में बसाई जाएगी राया  हेरिटेज सिटी, ड्राफ्ट रिपोर्ट हुई ...

Advertisement

एलटी और एचटी के हिसाब से ऐसे तय होंगे रेट

जानकारों की मानें तो इलेक्ट्रिक वाहन का चार्जिंग शुल्क लो-टेंशन लाइन से 4.5 रुपये प्रति यूनिट और हाई-टेंशन से 5 रुपये प्रति यूनिट होगा. यह भारत में सबसे कम टैरिफ मूल्य है. इस कीमत के साथ, चार्जिंग सुविधा के आधार पर सर्विस चार्ज जोड़ा जाता है. इलेक्ट्रिक वाहन का चार्जिंग शुल्क लो-टेंशन से 4.5 रुपये प्रति यूनिट और हाई-टेंशन से 5 रुपये प्रति यूनिट होगा. यह भारत में सबसे कम टैरिफ मूल्य है. इस कीमत के साथ, चार्जिंग सुविधा के आधार पर सर्विस चार्ज जोड़ा जाता है.Preparation to make Yamuna Expressway an electric vehicle corridor - यमुना  एक्सप्रेसवे को इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉरिडोर बनाने की तैयारी, जानें कब से शुरू  होगी योजना

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

सपा सहित सभी विरोधियों को साफ कर भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में दिखाया दबदबा

News Times 7

भारत मे ट्विटर इंडिया में कर्मचारियों की होगी छंटनी, एक झटके में हटा दी पूरी मार्केटिंग टीम

News Times 7

कोरोना की वजह से जेईई मेंस की अप्रैल माह में प्रस्तावित परीक्षा स्थगित

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़