News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

किसान आंदोलन को ले हरियाणा के 7 जिलों में अभी इतने दिनों तक बंद रहेगा इंटरनेट, आदेश जारी

चंडीगढ़. किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंदी की समय सीमा एक बार फिर से बढ़ाई गई है. अब 23 फरवरी रात 11:59 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल,जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं 23 फरवरी रात 23:59 बजे तक बंद रहेगा. यानी इंटरनेट सेवाएं 2 दिन और बंद रहेंगी.

इधर, भारतीय किसान यूनियन गुरनाम सिंह चढूनी ग्रुप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गुरुवार को प्रदेशभर में पंजाब के किसानों के समर्थन में 12:00 से 2:00 बजे तक हाईवे जाम करेंगे. उसके अगले दिन किसानों के समर्थन में कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा.

आंसू गैस छोड़ने से किसान की मौत
हरियाणा पुलिस ने शंभू और खनौरी सीमा पर किसानों द्वारा अवरोधक तोड़ने के प्रयासों को विफल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागेजिससे एक किसान की मौत हो गई और अन्य कुछ लोग घायल हो गए. किसानों ने अपना ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन फिर से शुरू कर दिया है. किसान नेताओं ने गतिरोध को तोड़ने के लिए दोनों पक्षों के बीच चौथे दौर की वार्ता में सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और घोषणा की थी कि इन दोनों सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए पंजाब के हजारों किसान बुधवार सुबह अपना आंदोलन फिर से शुरू करेंगे

Advertisement

पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पुलिस और आंदोलनकारी किसानों के बीच टकराव में प्रीतपाल नाम का एक किसान बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे हरियाणा पुलिस के जवान रोहतक पीजीआई में लेकर आए, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. प्रीतपाल के चेहरे और पैरों पर चोट लगी है और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. प्रीतपाल के घायल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी अफवाहें भी फैली और कहा गया कि पुलिस से टकराव में प्रीतपाल की मौत हो चुकी है, जिसे हरियाणा पुलिस दबा रही है. देर शाम हरियाणा पुलिस की तरफ से सोशल प्लेटफार्म एक्स पर एक ट्वीट भी किया गया, जिसमें बताया गया कि प्रीतपाल के बारे में जो खबरें चल रही हैं, वह पूरी तरह से अफवाहें हैं

हरियाणा पुलिस रोहतक पीजीआई में उसका इलाज करा रही है, उसे कुछ चोटें लगी हैं. पुलिस ने प्रीतपाल की मौत की खबर का पूरी तरह से खंडन किया. रोहतक पीजीआई के निदेशक डॉक्टर एसएस लोहचब ने भी इस खबर का खंडन किया और बताया कि प्रीतपाल का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. उसे कुछ चोटें लगी हैं, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना संकट में बिहार में बड़ा HIV का खतरा हर रोज 15 से ज्यादा मिले HIV संक्रमित

News Times 7

पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात से तूफानी चुनावी दौरे पर

News Times 7

नीतीश ने दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं, कहा- देश के विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़