News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

फरवरी के महीने मे लोगो की चांदी, वैलेंटाइन वीक से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट, फटाफट चेक करें भाव

नई दिल्ली. साल का दूसरा महीना यानी फरवरी प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास होता है. 7 से 14 फरवरी तक हर साल वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) मनाया जाता है. इस मौसम में लोग अपने पार्टनर को रिझाने के कई तरीके अपनाते हैं. कई लोग पत्नी या गर्लफ्रेंड को गोल्ड उपहार में देते हैं. ऐसे में कपल के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, वैलेंटाइन वीक से पहले सोमवार (5 फरवरी) को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल ट्रेड के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 400 रुपये की गिरावट के साथ 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 75,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद के मुकाबले 150 रुपये की गिरावट को दर्शाता है.’’

Advertisement

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना गिरावट के साथ 2,024 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 15 डॉलर गिरावट है. इसके अलावा चांदी भी गिरावट के साथ 22.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

रेलवे यात्रियों को ट्रेन के लेट होने पर फ्री भोजन की सुविधा कराता है मुहैया , जानिए कैसे?

News Times 7

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट पर अचानक टकराए दो हेलीकॉप्टर, बडे़ हादसे मे गयी 4 की जान

News Times 7

स्‍ट‍िंग ऑपरेशन पर मनीष स‍िसोद‍िया ने कहा सारे सबुत भाजपा के पास , 4 द‍िन में करे ग‍िरफ्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़