News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर हिम्मत है तो मेरे नाम का पेपर दिखाए, राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा.

रांची. झारखंड विधानसभा में सोमवार को चंपाई सोरेन सरकार के विश्वास मत के दौरान सीएम हेमंत सोरेन सदन को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वास मत में पूरी पार्टी और गठबंधन चंपाई सोरेन को समर्थन करता है. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को देश के लोकतंत्र में काला अध्याय जुड़ गया. देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री या पूर्व मुख्यमंत्री को राजभवन से गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में राजभवन भी शामिल रहा है. आश्चर्य चकित हूं

हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी वर्ग से आता हूं नियम कानून का अभाव है. बौद्धिक क्षमता विपक्ष की तरह नहीं है. सही गलत की पहचान तो आदमी और जानवर भी रखता है. 2022 से 31 जनवरी 2024 के पकवान को धीमी आंच में पकाया जा रहा था. पकने को तैयार नहीं था , सुनियोजित तरीके से मुझे गिरफ्त में लिया है. अंबेडकर का सपना बराबरी की बात करता है

पूर्व सीएम ने कहा कि कालखंड को देखेंगे तो आदिवासी पर अत्याचार हुए नए रूप नई सकल में देखने को मिलते रहे है. 31 जनवरी को यही देखने को मिला. इतनी घृणा क्यों ? ये लोग चाहते हैं कि आदिवासी जंगल में थे तो इन्हें जंगल में रहना चाहिए था. ये कहने से ये नहीं घबराते. इन समूह को आगे बढ़ने और मार्ग प्रशस्त करने में कोई कमी नहीं की है. इनका बस चले तो हम जंगल में जा कर रहे. इनके अंदर की कुंठा इनके बयान और आचरण से झलकते हैं. मुझे जेल के सलाखों में डाल कर इनके मनसूबे पूरे नहीं होंगे. ये झारखंड है आजादी से पहले से आदिवासी लड़ रहे हैं!

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

2021 के मोदी सरकार के बजट में आम आदमी को कुछ नहीं मिला ,लेकिन इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद हो गए महंगे

News Times 7

बजरंग दल का पूर्व कार्यकर्ता निकला पशुओं के कत्लखाने मे बेचने वाला व्यापारी

News Times 7

कोवीड को देखते हुए सरकार को ऑक्सीजन की बढी चिंता, राज्यों को जारी की नई एडवायजरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़