News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

कोवीड को देखते हुए सरकार को ऑक्सीजन की बढी चिंता, राज्यों को जारी की नई एडवायजरी

नई दिल्ली. चीन सहित दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने केंद्र सरकार को चिंता में डाल दिया है. केंद्र सरकार ने ताजा एडवायजरी में राज्यों से कहा है कि वह पर्याप्त ऑक्सीजन की मात्रा को सुनिश्चित कर लें. केंद्र सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लगातार समीक्षा कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को चेतावनी दी थी कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. चीन सहित कई देशों में महामारी हाहाकार मचा रही है. सरकार ने चीन, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है

गौरतलब है कि भारत कोरोना की तीन लहरें देख चुका है. पिछले साल आई दूसरी लहर में तो कोरोना के बढ़ते मामलों ने अस्पतालों की हालत खराब कर दी थी. नई दिल्ली सहित देश के करीब-करीब हर शहर में ऑक्सीजन की कमी ने स्वास्थ्य सेवाओं की कमर तोड़ दी थी. नई एडवायजरी में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि सभी राज्य ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित करें. साथ ही, प्रेशर स्विंग एडसोर्प्शन (PSA) को तैयार रखें. उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल कोरोना के मामले कम हैं और इनमें फिलहाल बढ़ोतरी नहीं हो रही.

ऑक्सीजन की मात्रा सुनिश्चित करे सरकार- स्वास्थ्य सचिव
सचिव भूषण के मुताबिक, महामारी के बीच सरकार ने यह कहा है कि सभी राज्य ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार रखे. इस दौरान इस बात की ख्याल रखा जाए कि यह विश्वसनीय और महंगे न हों. राज्य मॉक ड्रिल करें, स्टाफ के मुद्दे सुलझाएं और लाइफ सपोर्ट उपकरणों को प्राथमिकता दें. उससे पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा था क्रिसमस और नए साल के जश्न के चलते कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना महामारी रोकने मे कारगर रूस की स्पूतनिक वैक्सीन अगले हफ्ते बाजार मे, सरकार ने दी मंजूरी

News Times 7

छात्र को चोट पहुंचाने के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी दोषी करार

News Times 7

1 मई से बदल जाऐंगे जीएसटी से जुड़े काफी अहम नियम, कारोबारियों के इनपुट टैक्‍स क्रेडिट पर भी पड़ेगा असर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़