News Times 7
टेकबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बजार मे लावा की धमाकेदार इंट्री,Lava Yuva 3 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये

नई दिल्ली. Lava Yuva 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को Lava Yuva 2 और Lava Yuva 3 Pro के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है. इस नए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर दिया गया है. फोन की बैटरी 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है. इस फोन के लिए पुष्टि की गई है कि इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 का अपडेट मिलेगा

Lava Yuva 3 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये रखी गई है. ग्राहक अमेजन से 7 फरवरी से खरीद पाएंगे. वहीं, लावा ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से फोन की बिक्री 10 फरवरी से शुरू होगी. इसे कॉस्मिक लैवेंडर, ब्लैक और गैलेक्सी वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Lava Yuva 3 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम के साथ octa-core Unisoc T606 प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 4GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में इसके रैम को 4GB और भी बढ़ाया जा सकता है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है और ये फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है और यहां एक अननोन AI-बैक्ड सेंसर और एक VGA सेंसर भी दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड-माउंटेड है. ये स्कैनर पावर बटन में मौजूद है. फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4G, Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5.0 और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अनारकली इधर देखो. मैं तुम्हारी आंखों में अपनी मोहब्बत का इकरार देखना चाहता हूं-दिलीप कुमार के यादों की एक लाईन

News Times 7

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को बदायूं सीट से बनाया उम्‍मीदवार

News Times 7

नए कृषि कानून पर बाबा रामदेव की सुझाव ,सरकार दे MSP की गारंटी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़