News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़श्रद्धांजलि

अनारकली इधर देखो. मैं तुम्हारी आंखों में अपनी मोहब्बत का इकरार देखना चाहता हूं-दिलीप कुमार के यादों की एक लाईन

फिल्म समीक्षक पत्रकार विशाल ठाकुर के शब्दो में ,दिलीप कुमार पिछले कई दिनों से मुंबई में खार स्थित हिन्दुजा अस्पताल में भर्ती थे. दो दिन पहले उनकी पत्नी सायरा बानो ने खबर दी थी कि वह जल्द अच्छे होकर घर लौटेंगे. दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर, पाकिस्तान (आज के) में हुआ था. 98 वर्ष की उम्र में आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था.
Dilip Kumar: मशहूर एक्टर दिलीप कुमार का निधन, फिल्म 'नया दौर' ने दी बॉलीवुड  में नई ऊंचाइयां -
दिलीप कुमार यानी एक ऐसा सितारा जो किसी किंवदंती के समान था, आज जाते-जाते अपने साथ न जाने कितनी ही आंखों को नम कर गया है और पीछे न भूलने वाली न जाने कितनी ही यादें छोड़ गया है. शायद उस दिन बॉम्बे टॉकीज के दफ्तर में फिल्मकार देविका रानी ने अपने बैनर की किसी फिल्म के लिए केवल एक सितारे की खोज नहीं की थी, बल्कि एक ऐसे फनकार को खोजा था, जिसने अपने बेमिसाल अभिनय से कई पीढ़ीयों को प्रेरित किया. उन्हें मो. युसुफ खान से दिलीप कुमार बनाने वाली देविका रानी ही थीं.
Dilip Kumar: मशहूर एक्टर दिलीप कुमार का निधन, फिल्म 'नया दौर' ने दी बॉलीवुड  में नई ऊंचाइयां -
ज्‍वार-भाटा से रूपहले पर्दे पर रखा कदम
बॉम्बे टॉकीज की फिल्म ‘ज्वार भाटा’ (1944) से दिलीप कुमार ने रूपहले परदे पर कदम रखा था. महान फिल्मकार सत्यजीत रे से लेकर व्ही. शांताराम तक ने दिलीप कुमार की अभिनय अदायगी और विशेष शैली की प्रशंसा करते हुए क्या कुछ नहीं कहा. सत्यजीत रे ने उन्हें ‘मैथड एक्टर’ की संज्ञा दी थी. अभिनय के प्रति एक ऐसा संजीदा कलाकार, जो अपने किरदार को पूरी तरह आत्मसत कर लेता था और स्क्रीन पर खुलकर खेलता था.

Saira Banu On Dilip Kumar Death Rumours | दिलीप कुमार के निधन की अफवाह पर  सायरा बानो हुईं गुस्सा
ऐसा लगता था कि ‘मुगल-ए-आजम’ (1960) में सलीम का किरदार केवल उन्हीं के लिए बना था. एक फरमाबदार बेटा जो अपनी महबूबा को वचन दे चुका है. प्यार की खातिर अपने पिता अकबर को युद्ध भूमि में ललकारने वाले सलीम की दास्तान उन्होंने अमर कर दी.

Health Update: 98 साल के दिलीप कुमार की मौत की खबर पर भड़की पत्नी सायरा  बानो, बोली- ठीक है साहब | saira banu get angry on 98 year old dilip kumar  death

इस फिल्म के एक संवाद- ‘अनारकली इधर देखो. मैं तुम्हारी आंखों में अपनी मोहब्बत का इकरार देखना चाहता हूं.’ की बदौलत उस दौर में घर-घर में साहिब-ए-आलम दिखाई देने लगे थे. कभी-कभी लगता है कि क्या वाकई उन्हें किसी ने उन्हें खोजा था या फिर फिल्मों के दरवाजे उनके लिए खुद-ब-खुद खुल गये थे

Advertisement

पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे दिलीप कुमारपिछले कई वर्षों से वह बीमार चल रहे थे. सांस और सीने में तकलीफ के कारण उन्हें अक्सर अस्पताल में दाखिल कराना पड़ता था. उनकी पत्नी सायरा बानो ही उनकी पूरी देखभाल किया करती थीं. बकौल सायरा बानो- ‘इतना लंबा अरसा तक बीमार रहने के बावजूद उनके जीने के जज्बे में कोई कमी नहीं आयी थी.’ अभी कुछ महीने पहले उन्होंने पिंक कलर की शर्ट पहनकर एक फोटो अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की थी. यह उनका पसंदीदा रंग था.
Dilip Kumar One More Brother Died Of Corona Virus At Leelavati Hospital In  Mumbai Ann | दिलीप कुमार के एक और भाई का कोरोना वायरस के चलते मुम्बई के  लीलावती अस्पताल में

अपने करीब पांच दशकों की अभिनय यात्रा के दौरान दिलीप साहब ने लगभग 60 फिल्मों में काम किया और उन्हें आठ फिल्मफेयर पुरस्कारों से उन्हें नवाजा गया, जो कि आज भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि बेस्ट एक्टर (1954) का खिताब पाने वाले वह पहले अभिनेता थे. यही नहीं लगातार तीन बार (1956, 57 और 58) यह खिताब पाने वाले एकमात्र कलाकार भी वही हैं.

अभिनेत्री निम्मी के निधन की खबर सुनकर दुखी हुए दिलीप कुमार, सायरा बानो की  आंखों में आए आंसू - Entertainment News: Amar Ujala
कभी-कभी ताज्जुब होता है कि आधी सदी तक सिनेमा में सक्रिय रहने के बावजूद उन्होंने बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया. अपने किरदारों में तरह-तरह के रंग भरने वाले दिलीप साहब को ‘ट्रेजिडि किंग’ कहा गया. संजीदा, निराश, टूटा हुआ, मगर ऊर्जा से लबरेज एक ऐसा शख्स जो बेखुदी में बस लुट जाना जानता है.

दर्शकों को लेकर दिलीप कुमार की राय
दरअसल, उनका मानना था कि एक अभिनेता को दर्शकों के सामने खुद को बहुत ज्यादा एक्सपोज नहीं करना चाहिए. इसलिए वह किसी फिल्म में अपना किरदार बहुत सावधानी के साथ चुनते थे और ध्यान रखते थे कि किरदारों में दोहराव न हो. मसलन, 1955 में ‘देवदास’ में उनका अभिनय एक मिसाल बन गया. फिर 1967 में आयी फिल्म ‘राम और श्याम’ में वह पहली बार डबल रोल में आये और फिल्म में उन्होंने एक्शन-कॉमेडी के शानदार रंग भरे. या फिर 1961 में आयी फिल्म ‘गंगा जमुना’ में डाकू का किरदार. ‘आन’, ‘अंदाज’ और ‘आजाद’ जैसी फिल्म के जरिए वह अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके थे.
Veteran actor Dilip Kumar younger brother aslam khan Passes Away at the age  of 88 due to corona virus दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का कोरोना से निधन  - News Nation

Advertisement
दिलीप कुमार के नाम शोहरत और खिताबों की एक लंबी फेहरिस्त है. उनका नाम ‘सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाले भारतीय अभिनेता’ के रूप में गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में दर्ज है. यही नहीं, 2015 में भारत सरकार की ओर से उन्हें पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था. तबियत ठीक न होने के कारण वह यह सम्मान लेने नहीं आ सके थे, इसलिए केन्द्रीय राजनाथ सिंह नें घर जाकर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया था.

नहीं रहे बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिलीप कुमार, प्रधानमंत्री के अलावा  सेलेब्स ने भी शेयर की भावुक पोस्ट | BTV Bharat

इसके अलावा वर्ष 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से उन्हें वर्ष 1997 में नवाजा गया, जिसे लेकर उस समय काफी हो हल्ला भी हुआ था. दिलीप साहब को वर्ष 1995 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था, साथ ही वर्ष 1997 में सिनेमा में बहुमूल्य योगदान के लिए एनटी रामाराव पुरस्कार भी प्रदान किया गया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

BPSC पेपर लीक मामले में बड़ा ख़ुलासा – 46 मिनट पहले गिरोह के पास आया था पेपर,स्कॉलर्स कर रहे थे,सॉल्व 8 से 10 लाख रुपए सेट था मामला जानिये खुलासा

News Times 7

Bihar Board Result 2022: पास होने के लिए परीक्षार्थियों ने बनाए अजब-गजब बहाने, आंसर शीट में शादी से लेकर भोजपुरी गीत तक की चर्चा

News Times 7

पश्चिम बंगाल में भाजपा का बड़ा दांव, अगर हुई कामयाब तो बदल जाएगी की राजनीति

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़