नई दिल्ली. पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में इस वक्त ठंड कहर बरपा रही है. सूरज ढलने के बाद मौसम इस कदर कठोर हो जाता है कि बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित रख पाना भी मुश्किल साबित हो रहा है. मौसम विभाग की तरफ से दी जा रही ताजा जानकारी भी राहत देती नजर नहीं आ रही है. IMD का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रकृति से किसी प्रकार के रहम की उम्मीद न रखें. ठंड अभी कुछ दिन और ऐसे ही सताने वाली है. हरियाणा सहित दिल्ली-एनसीआर में तड़के 3 बजे के बाद शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने 19 तारीख तक के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है. शीतलहर का प्रकोप कल यानी गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहेगा. हालांकि राहत की बात यह है कि जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहा है, सूरज की तेज किरणों के साथ धूप निकल रही है. लोग धूप में बैठकर कुछ घंटों के लिए ठंड से राहत जरूर महसूस कर रहे हैं.
धुंध साबित हो सकती है जानलेवा!
मौसम विभाग की तरफ से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई कि उत्तर भारत में अगले कुछ दिन धुंध की मोटी चादर छाई रहेगी. कोहरी की स्थिति कम से कम पांच दिन तक बनी रहेगी. इस दौरान विजिबिल्टी का स्तर 50 मीटर या इससे भी कम रहने की आशंका है. ऐसे में रात में सड़क पर सफर करने वाले यात्री ज्यादा तेज वाहन चलाने से जरूर बचें
नोएडा में बदला स्कूलों का वक्त
ठंड के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी से सुबह 10 बजे शुरू होंगी. जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राहुल पंवार ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किया है. बीईओ के आदेश में कहा गया, ‘‘गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में घने कोहरे एवं अत्यधिक ठंड के मौसम को देखते हुए जिले में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सभी बोर्ड- सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड, से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी से सुबह 10 बजे से शुरू होंगी