News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

BCAS ने इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया

नई दिल्ली. विमानन सुरक्षा नियामक बीसीएएस ने बुधवार को हवाई पट्टी के पास यात्रियों के खाना खाने की घटना पर इंडिगो और मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (MIAL) पर कुल 1.80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के आदेश के अनुसार, इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपये जबकि एमआईएएल पर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है

इस मामले में DGCA ने भी मुंबई एयरपोर्ट पर 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है. वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट और एयर इंडिया पर भी 30-30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. हालांकि, स्पाइसजेट और एयर इंडिया पर यह जुर्माना CAT III ऑपरेशन को संभालने के लिए अपने पायलटों को पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित करने में विफल रहने के लिए लगाया गया है.

क्या है पूरा मामला
रविवार को गोवा से दिल्ली जा रहे विमान को मुंबई में उतारते ही कई यात्री इंडिगो के विमान से बाहर निकल आए और हवाई पट्टी पर बैठ गए और कुछ को वहां खाना खाते हुए भी देखा गया. नियामक ने इंडिगो और एमआईएएल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वे स्थिति का अनुमान लगाने और हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए उचित सुविधा उपलब्ध कराने में सक्रिय नहीं थे. इस मामले में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भी एमआईएएल 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है

Advertisement
Advertisement

Related posts

पंजाब और उत्तराखंड की तरह झारखंड में कांग्रेस ने अपनाया 4 कार्यकारी अध्यक्ष का फॉर्मूला

News Times 7

इस कंपनी ने किया दावा कहा – 70 KM माइलेज वाली बाइक, डेली यूज के लिए है सबसे बेस्ट, 20 साल से खरीद रहे हैं लोग

News Times 7

गोवा सरकार के सचिव को राज्य का चुनाव आयुक्त बनाने पर क्या कहां सुप्रीम कोर्ट ने..

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़