News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भागलपुर के इस शख्स ने अपने छत को ही बनाया खेत, उगाया 3 फीट का नेनुआ

भागलपुर : झींगा सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. इसकी खेती लगभग सभी जगह होती है. पर भागलपुर के इस शख्स ने अपने छत को ही खेत बना दिया है. यहां पर कई तरह की हरी सब्जी उगाई जाती है. इसमें से एक काफी अद्भुत सब्जी है. दरअसल, जिले के भीखनपुर के समीप रहने वाले राजा बोस ने अपनी छत पर थाईलैंड के नेनुआ को उगाया है. इसको देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं. कारण है इसकी लंबाई…यह तीन फीट लंबा है. इसका आइडिया इनको कोरोना के दौरान मिला. फिर उसके बाद रूफ गार्डिनिंग शुरू किया.

इसको लेकर जब राजा बोस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे गार्डनिंग का काफी शौक है. मैं पहले फुलों की बगिया लगाया करता था. लेकिन कोरोना के समय जब लोगों को सब्जी तक लाने में दिक्कत होने लगी तभी लगा कि क्यों नहीं सब्जी भी उगाई जाए. तभी से सब्जी उगाना शुरू किया. इस बार थाईलैंड का नेनुआ लगाया तो यहां इसकी उपज हो गई. इसका नाम थाई स्पॉन्ज गाइड है

तीन फीट का होता है साइज
उन्होंने बताया कि इस वातावरण में 3 फीट तक इस नेनुआ का स्वाद जाएगा. यही थाईलैंड में 4 फीट से ऊपर होता है. आपको बता दें कि इन्होंने अपने गमले में ही इतना बड़ा नेनुआ उगा लिया. राजा बोस ने बताया कि सबसे खास बात इस नेनुआ की यह है कि इसको आप बहुत दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं. यह जल्दी खराब नहीं होता है.

Advertisement

दूसरी बात एक नेनुआ में आसानी से 3 से 4 लोगों की सब्जी बन जाएगी. उन्होंने बताया कि इसको कोई भी आसानी से उगा सकता है. मैं तो खाने के लिए उगाता हूं. लेकिन इसको कॉमर्शियल यूज में भी ला सकते हैं. यह आसानी से 80 से 100 रुपये तक मार्किट में बिक जाएंगे. इससे आप आसानी से घर मे हरी व ताजी सब्जी खा सकते हैं. आपको दवाई के उपयोग वाले सब्जी खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

शिवराज सरकार मे राज्यमंत्री कम्प्यूटर बाबा गिरफ्तार, अवैध निर्माण पर चला बूलडोजर

News Times 7

आज शाम 5बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राष्ट्र को संबोधित, कर सकते है कुछ बडा़ ऐलान

News Times 7

गोवा सरकार के सचिव को राज्य का चुनाव आयुक्त बनाने पर क्या कहां सुप्रीम कोर्ट ने..

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़