News Times 7
खेलटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का आक्रामक अंदाज

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया. पारी की शुरुआत होते ही भारतीय पेसर्स भूखे शेर की तरफ मेजबानों पर टूट पड़े. अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने मिलकर पूरी टीम को तहस-नहस कर दिया. युवा गेंदबाजों ने मिलकर 9 बल्लेबाजों को पवेलियन में बिठा दिया. जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम 116 रन पर ही सिमट गई

मेजबान टीम के 7 ऐसे बल्लेबाज थे जो दहाई का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सके. गेंदबाजी इतनी घातक थी कि अफ्रीकी टीम के 3 बैटर्स शून्य पर ही अपना विकेट दे बैठे. अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में 5 विकेट लेने वाले पहले पेसर साबित हुए. वहीं, आवेश खान ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. हालांकि, फेलक्वायो के 33 रन ने टीम की लाज बचाई और 100 का आंकड़ा पार करा दिया. वहीं, जवाबी कार्यवाही में श्रेयस अय्यर और डेब्यूटेंट साईं सुदर्शन ने अपना जलवा बिखेरा

केएल राहुल ने साईं सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में ही नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी मौका दिया. ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने नहीं उतरे. 3 नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे और ताबड़तोड़ अंदाज दिखाया. साईं सुदर्शन ने 43 गेंद में 9 चौकों की बदौलत 55 रन की मैच विनिंग पारी खेली. दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर ने भी 52 रन की बेहतरीन पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

Advertisement

वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मेजबानों के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. दोनों टीमें 19 दिसंबर को आमने-सामने होंगी. यदि टीम इंडिया दूसरा मैच भी जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.

Advertisement

Related posts

बंगाल से ममता की दहाड़, 294 सीटों का सपना छोड़ो सिर्फ 30 सीटें जीतकर दिखाएं अमित शाह

News Times 7

जबरदस्ती के हनुमान बने चिराग ने पुरे एनडीए के किले मे ही लगा दी आग , अब उनके राम कैसे बचें?

News Times 7

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर देर रात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ फोटो लेने की मची होड़

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़