News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आरा मे वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव 2023 को भव्य एवं तरिके से मनाने के लिए जिला पदाधिकारी, भोजपुर की अध्यक्षता में हुई

भोजपुर के आरा मे वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव- 2023 को भव्य एवं आकर्षक तरीके से मनाने हेतु जिला पदाधिकारी, भोजपुर की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में समारोह को प्रत्येक वर्ष की भांति उत्सवी माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों से वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह-2023 को सुंदर तरीके से मनाने हेतु बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेने को कहा।
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह दो स्थानों यथा:- आरा स्थित:- आरा स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में तथा जगदीशपुर अनुमंडल मुख्यालय में मनाए जाते हैं। प्रातः 7:30 बजे राष्ट्रीय झंडोत्तोलन कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह पार्क में किया जाएगा। तत्पश्चात कुंवर सिंह पार्क स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। प्रातः 6:00 बजे नेहरू युवा केंद्र द्वारा रामापुर सनदियां से वीर कुंवर सिंह पार्क तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रातः 6:00 बजे से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वीर कुंवर सिंह पार्क की साफ-सफाई एवं रंगाई, पुताई नगर आयुक्त, आरा नगर निगम के सहयोग से किया जाएगा तथा तालाब में पानी भरने का कार्य कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0 द्वारा किया जाएगा।
मैराथन तथा प्रभात फेरी के दौरान यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने हेतु यातायात प्रभारी, पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। मैराथन तथा कार्यक्रम के दौरान एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम तैयार करने का निर्देश सिविल सर्जन, भोजपुर को दिया गया। जगदीशपुर अनुमंडल स्थित किले की साफ-सफाई रंगाई, पुताई एवं सौंदर्यीकरण हेतु नगर पंचायत, जगदीशपुर को निर्देश दिया गया।
दिनांक 23 अप्रैल 2023 को किला मैदान मैदान में संध्या 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अनुभवी एवं ख्यातिमान कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि कुंवर सिंह विजयोत्सव के उपलक्ष मे ही उन्ही कलाकारों के द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2023 को स्थानीय रमना मैदान में संध्या 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय रमना मैदान में किया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, भोजपुर/ अपर समाहर्ता, भोजपुर/ नजारत उप समाहर्ता, भोजपुर/ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी -सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी, भोजपुर/ अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीशपुर सहित जिले के कई पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

यूपी में 7500करोड़ के16 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की आज मंजूरी

News Times 7

छठ पूजा में रेलवें चलाएगा स्पेशल ट्रेन

News Times 7

यूपी से निकला ”बाबा का बुलडोजर” अब 1 अप्रैल से बिहार में भी दौड़ेगा, नीतीश सरकार ने हर जिले को दिए 10-10 लाख

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़