News Times 7
आतंकटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आतंकी शाहनवाज से पूछताछ में बड़ा खुलासा,26/11 जैसे हमले की तैयारी में था ISIS , निशाने पर थे मुंबई के मंदिर

पुणे: दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए ISIS का आतंकी शाहनवाज ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि ’26/11 जैसा आतंकी हमला’ करने के लिए भारत भर में पांच स्थानों – नूंह, मेवात, दिल्ली, लखनऊ और रुद्रप्रयाग में टेस्ट के तौर पर विस्फोट किए थे. लेकिन इससे पहले कि उनकी टीम अपनी भयावह योजना को अंजाम दे पाती, उसका भंडाफोड़ हो गया.

खुफिया के शीर्ष सूत्रों ने को बताया कि शाहनवाज ने कहा कि उसने अहमदाबाद, सूरत और बड़ौदा में RSS सहित हिंदू-संबद्ध संगठनों के 15 परिसरों की रेकी की और जांचकर्ताओं के सामने स्वीकार किया कि वह दक्षिणपंथी प्रतिष्ठानों और नेताओं पर हमला करना चाहता था.

ISIS आतंकी दिल्ली का रहने वाला है और उसने एनआईटी नागपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह अक्सर राजधानी आता रहता था और उसका पिता हजारीबाग में टीचर हैं. शाहनवाज नियमित रूप से दर्स में शामिल होता था और धीरे-धीरे कट्टरपंथी बन गया. इसी दौरान उसकी मुलाकात रिजवान से हुई. 2019-20 में उसने IED बनाना सीखना शुरू किया और एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में आया. हैंडलर ने ऑनलाइन क्लास की मदद से रिजवान और शाहनवाज दोनों को IED बनाना सीखने में मदद की.सूत्रों ने कहा कि दोनों ने विस्फोटकों को टेस्ट करने के अलावा, ठिकानों और लक्ष्यों का पता लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद हैंडलर ने शाहनवाज को पुणे चलने के लिए कहा, जहां चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किए गए दो लोग तैनात थे. दोनों ग्रुप चित्तौड़गढ़ में अलग-अलग स्थानों पर रहे लेकिन नियमित रूप से मिलते रहे. वे IED और विस्फोटक बनाना रोज सीखते थे. हालांकि जब पुणे में समूह का भंडाफोड़ हुआ, तो दोनों दिल्ली भाग गए

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, शाहनवाज ISIS के दिल्ली और पुणे मॉड्यूल के बीच की आम कड़ी था. सूत्रों ने कहा कि ‘शाहनवाज एक कट्टर आतंकवादी है. पिछले कुछ महीनों में उसने पूरे उत्तर भारत में रेकी की थी. उनका कार्य भारत में प्रशिक्षण शिविर स्थापित करने के लिए स्थान ढूंढना था. भर्ती उसके संचालकों द्वारा की जानी थी.’

सूत्रों ने कहा कि उसने उन स्थानों की कई रेकी भी की थी, जहां इस त्योहारी सीजन के दौरान हमला किया जाना था. उसे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था और वह एक विशेषज्ञ था. उसके घर से IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन सहित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए

Advertisement
Advertisement

Related posts

मध्यप्रदेश के एग्जिट पोल मे शिवराज सरकार को बढत, बचेगी महाराज की प्रतिष्ठा

News Times 7

जॉर्जटाउन: गुयाना में एक बोर्डिंग स्कूल के छात्रावास में आग लगने से कम से कम 19 विद्यार्थियों की मौत

News Times 7

108 साल बाद कनाडा से शिव की नगरी काशी पहुंची मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा का बेमिसाल अंदाज में किया गया स्वागत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़